ETV Bharat / state

बांग्लादेश हिंदू हिंसा के खिलाफ कांग्रेस, जिला मुख्यालयों में करेगी प्रदर्शन, मोदी सरकार को घेरने की प्लानिंग - BANGLADESH VIOLENCE PROTESTS

कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता की कही बात

BANGLADESH VIOLENCE PROTESTS
बांग्लादेश हिंदू हिंसा के खिलाफ कांग्रेस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 7:49 PM IST

देहरादून: 10 दिसंबर को राजधानी देहरादून में विभिन्न संगठनों की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों के विरोध में विशाल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर घट रही अमानवीय घटनाओं को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों मे पीएम मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाये जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. वहां सत्ता परिवर्तन के बाद से उनके साथ सरे आम लूटपाट और उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. इसके बा भी केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर दबाव मनाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.

करन माहरा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में भारत पाक युद्ध में करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे. उन्होंने बांग्लादेश की नींव रखी थी, मगर भाजपा सरकार वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. कांग्रेस ने मांग उठाई है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे सब कदम उठाने चाहिए.

पढे़ं- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का होगा विरोध, रुद्रपुर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जुटे हजारों लोग

देहरादून: 10 दिसंबर को राजधानी देहरादून में विभिन्न संगठनों की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों के विरोध में विशाल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर घट रही अमानवीय घटनाओं को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों मे पीएम मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाये जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. वहां सत्ता परिवर्तन के बाद से उनके साथ सरे आम लूटपाट और उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. इसके बा भी केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर दबाव मनाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.

करन माहरा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में भारत पाक युद्ध में करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे. उन्होंने बांग्लादेश की नींव रखी थी, मगर भाजपा सरकार वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. कांग्रेस ने मांग उठाई है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे सब कदम उठाने चाहिए.

पढे़ं- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का होगा विरोध, रुद्रपुर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जुटे हजारों लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.