ETV Bharat / state

मेयर चुनाव नतीजों के विरोध में चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'लोकतंत्र शोक सभा' का किया आयोजन - चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन

Congress protest in Chandigarh: शुक्रवार को कांग्रेस ने चंडीगढ़ में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने लोकतंत्र की शोक सभा का आयोजन किया.

Congress protest in Chandigarh
Congress protest in Chandigarh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 5:47 PM IST

चंडीगढ़: मेयर चुनाव नतीजों के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी ने लोकतंत्र की शोक सभा का आयोजन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों में धांधली की है.

जिसके विरोध में उन्होंने लोकतंत्र की अर्थी बनाकर फूल अर्पित किए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, कांग्रेस के सभी पार्षद, यूथ कांग्रेस के प्रधान मनोज लुबाना और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जिसे 30 जनवरी को पूरे देश ने देखा कि कैसे मेयर चुनाव में प्रेजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह ने धांधली की.

इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने लोकतंत्र की अर्थी उठाई और कहा कि लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो. कांग्रेस नेता दीपा दुबे ने कहा कि ये दुख है. जिसमें चंडीगढ़ की आवाज गूंजी है. मीडिया के माध्यम से देखा गया है कि भाजपा ने किस तरह इस मेयर चुनाव में गड़बड़ी की है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है. हर माध्यम पर कमेंट करते हुए लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों का भी मानना है कि लोकतंत्र का भाजपा द्वारा कत्ल किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को अब सोचने की जरूरत है कि किस तरह भाजपा हर एक चुनाव को अपने पक्ष में करने की पर तुली है. कांग्रेस नेता एचएस लक्की ने कहा कि आज देश को पता चल गया है कि भाजपा किस तरह चुनाव में जीत हासिल करती है. आज के प्रदर्शन की वजह सिर्फ भाजपा है.

उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को जो हुआ है. उसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर पर हजारों सवाल खड़े किए गए. प्रेजाइडिंग ऑफिसर द्वारा शर्मनाक हरकत की गई है. जिससे लोकतंत्र की हत्या हुई है. ये शहर नहीं नहीं, पूरे देश ने इस वारदात को देखा है. कांग्रेस नेता मनोज लुबाना ने कहा कि हमारी पार्टी यही संदेश देना चाहती है कि लोकतंत्र पूरी तरह देश में मर चुका है, जिससे हम ही नहीं देश विदेश में रहने वाले भारतीय भी नाराज हैं. वही हम भाजपा से इस संबंध में जवाब मांगना चाहते हैं. जब तक हमें ये जवाब नहीं मिलता. हम इसी तरह प्रोटेस्ट करते रहेंगे. हम पूछना चाहते हैं कि क्या बीजेपी का जमीर बिल्कुल मर चुका है?

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: पुलिस हिरासत में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता, प्रदर्शन करने जा रहे थे दिल्ली

ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगो ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, रेवेन्यू विभाग के साथ बेनतीजा रही बैठक

चंडीगढ़: मेयर चुनाव नतीजों के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी ने लोकतंत्र की शोक सभा का आयोजन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों में धांधली की है.

जिसके विरोध में उन्होंने लोकतंत्र की अर्थी बनाकर फूल अर्पित किए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, कांग्रेस के सभी पार्षद, यूथ कांग्रेस के प्रधान मनोज लुबाना और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जिसे 30 जनवरी को पूरे देश ने देखा कि कैसे मेयर चुनाव में प्रेजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह ने धांधली की.

इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने लोकतंत्र की अर्थी उठाई और कहा कि लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो. कांग्रेस नेता दीपा दुबे ने कहा कि ये दुख है. जिसमें चंडीगढ़ की आवाज गूंजी है. मीडिया के माध्यम से देखा गया है कि भाजपा ने किस तरह इस मेयर चुनाव में गड़बड़ी की है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है. हर माध्यम पर कमेंट करते हुए लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों का भी मानना है कि लोकतंत्र का भाजपा द्वारा कत्ल किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को अब सोचने की जरूरत है कि किस तरह भाजपा हर एक चुनाव को अपने पक्ष में करने की पर तुली है. कांग्रेस नेता एचएस लक्की ने कहा कि आज देश को पता चल गया है कि भाजपा किस तरह चुनाव में जीत हासिल करती है. आज के प्रदर्शन की वजह सिर्फ भाजपा है.

उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को जो हुआ है. उसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर पर हजारों सवाल खड़े किए गए. प्रेजाइडिंग ऑफिसर द्वारा शर्मनाक हरकत की गई है. जिससे लोकतंत्र की हत्या हुई है. ये शहर नहीं नहीं, पूरे देश ने इस वारदात को देखा है. कांग्रेस नेता मनोज लुबाना ने कहा कि हमारी पार्टी यही संदेश देना चाहती है कि लोकतंत्र पूरी तरह देश में मर चुका है, जिससे हम ही नहीं देश विदेश में रहने वाले भारतीय भी नाराज हैं. वही हम भाजपा से इस संबंध में जवाब मांगना चाहते हैं. जब तक हमें ये जवाब नहीं मिलता. हम इसी तरह प्रोटेस्ट करते रहेंगे. हम पूछना चाहते हैं कि क्या बीजेपी का जमीर बिल्कुल मर चुका है?

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: पुलिस हिरासत में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता, प्रदर्शन करने जा रहे थे दिल्ली

ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगो ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, रेवेन्यू विभाग के साथ बेनतीजा रही बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.