चंडीगढ़: मेयर चुनाव नतीजों के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी ने लोकतंत्र की शोक सभा का आयोजन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों में धांधली की है.
जिसके विरोध में उन्होंने लोकतंत्र की अर्थी बनाकर फूल अर्पित किए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, कांग्रेस के सभी पार्षद, यूथ कांग्रेस के प्रधान मनोज लुबाना और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जिसे 30 जनवरी को पूरे देश ने देखा कि कैसे मेयर चुनाव में प्रेजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह ने धांधली की.
इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने लोकतंत्र की अर्थी उठाई और कहा कि लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो. कांग्रेस नेता दीपा दुबे ने कहा कि ये दुख है. जिसमें चंडीगढ़ की आवाज गूंजी है. मीडिया के माध्यम से देखा गया है कि भाजपा ने किस तरह इस मेयर चुनाव में गड़बड़ी की है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है. हर माध्यम पर कमेंट करते हुए लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं.
-
आज चंडीगढ़ कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस और चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा “लोकतंत्र शोक सभा” आयोजित की गई। भाजपा सरकार द्वारा हमारे देश की लोकतंत्र की हत्या करदी गई है!!!!#ChandigarhMayorElections #bjphataodeshbachao #हमारा_हक_हमारा_चंडीगढ़ pic.twitter.com/YpOQpPVo2C
— Chandigarh Congress (@INCChandigarh) February 2, 2024
उन्होंने कहा कि लोगों का भी मानना है कि लोकतंत्र का भाजपा द्वारा कत्ल किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को अब सोचने की जरूरत है कि किस तरह भाजपा हर एक चुनाव को अपने पक्ष में करने की पर तुली है. कांग्रेस नेता एचएस लक्की ने कहा कि आज देश को पता चल गया है कि भाजपा किस तरह चुनाव में जीत हासिल करती है. आज के प्रदर्शन की वजह सिर्फ भाजपा है.
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को जो हुआ है. उसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर पर हजारों सवाल खड़े किए गए. प्रेजाइडिंग ऑफिसर द्वारा शर्मनाक हरकत की गई है. जिससे लोकतंत्र की हत्या हुई है. ये शहर नहीं नहीं, पूरे देश ने इस वारदात को देखा है. कांग्रेस नेता मनोज लुबाना ने कहा कि हमारी पार्टी यही संदेश देना चाहती है कि लोकतंत्र पूरी तरह देश में मर चुका है, जिससे हम ही नहीं देश विदेश में रहने वाले भारतीय भी नाराज हैं. वही हम भाजपा से इस संबंध में जवाब मांगना चाहते हैं. जब तक हमें ये जवाब नहीं मिलता. हम इसी तरह प्रोटेस्ट करते रहेंगे. हम पूछना चाहते हैं कि क्या बीजेपी का जमीर बिल्कुल मर चुका है?