ETV Bharat / state

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड मामला, कांग्रेस ने विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार को घेरा - CONGRESS PROTEST IN HARIDWAR

जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के छात्र तो मान गए, लेकिन कांग्रेस अभी भी प्रदर्शन कर रही है.

Etv Bharat
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 5:59 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 6:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. पहले जहां सिर्फ राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं ही इसका विरोध कर रहे है तो वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर मैदान में उतर गई है. सोमवार 13 जनवरी को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया.

सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जगजीतपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मेडिकल कॉलेज के गेट तक जा पहुंचे. मौके पर पहले से तैनात पुलिस फोर्स ने प्रदर्शकरियों को रोकने में नाकाम रही. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता को ठगने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर भी यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वो राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्तालाप करने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मेडिकल कॉलेज के गेट पर रोक दिया. कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और उन्हें आश्वासन देती है कि वो घबराए नहीं.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पहले तो सरकार ने हरिद्वार नगर निगम की जमीन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. और अब सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड देने का मन बना लिया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने सरकार के सवाल किया है कि अब ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने पड़ रहा है? कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और बीजेपी सरकार का सच सामने लाएगी.

वही हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्रों से बात करने का प्रयास किया था. प्रदर्शनकारियों को पहले ही बता दिया गया है कि कॉलेज में बच्चों ने क्लासेस लेनी शुरू कर दी है, यह मामला अब शांत हो गया है. बावजूद इसके कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीते दिन प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्ता भी की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी फीस पहले की तरह ही सामान्य रहेगी. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अन्य प्रश्नों के भी जवाब दिए गए, जिससे वो संतुष्ट हो गए. यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरिद्वार के कलेक्टर भवन में आयोजित की गई थी. छात्रों ने भी आज से क्लास लेनी शुरू कर दी थी. लेकिन आज कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. पहले जहां सिर्फ राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं ही इसका विरोध कर रहे है तो वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर मैदान में उतर गई है. सोमवार 13 जनवरी को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया.

सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जगजीतपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मेडिकल कॉलेज के गेट तक जा पहुंचे. मौके पर पहले से तैनात पुलिस फोर्स ने प्रदर्शकरियों को रोकने में नाकाम रही. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता को ठगने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर भी यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वो राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्तालाप करने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मेडिकल कॉलेज के गेट पर रोक दिया. कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और उन्हें आश्वासन देती है कि वो घबराए नहीं.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पहले तो सरकार ने हरिद्वार नगर निगम की जमीन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. और अब सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड देने का मन बना लिया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने सरकार के सवाल किया है कि अब ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने पड़ रहा है? कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और बीजेपी सरकार का सच सामने लाएगी.

वही हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्रों से बात करने का प्रयास किया था. प्रदर्शनकारियों को पहले ही बता दिया गया है कि कॉलेज में बच्चों ने क्लासेस लेनी शुरू कर दी है, यह मामला अब शांत हो गया है. बावजूद इसके कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीते दिन प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्ता भी की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी फीस पहले की तरह ही सामान्य रहेगी. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अन्य प्रश्नों के भी जवाब दिए गए, जिससे वो संतुष्ट हो गए. यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरिद्वार के कलेक्टर भवन में आयोजित की गई थी. छात्रों ने भी आज से क्लास लेनी शुरू कर दी थी. लेकिन आज कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 13, 2025, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.