ETV Bharat / state

'पीएम मोदी जितना दौरा कर रहे हैं, उतना ही उनका वोट घटता जा रहा'- अखिलेश सिंह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM MODI BIHAR TOUR लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है. इसी दिन पीएम मोदी अररिया और मुंगेर में जनसभा संबोधित करेंगे. ये दोनों ही जगह सीमांचल और अंग क्षेत्र में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव वाली पांचों सीट से लगा हुआ है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

अखिलेश सिंह.
अखिलेश सिंह.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 3:37 PM IST

अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज पकड़ रहा है. शुक्रवार 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी सभा करने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना ही चुनाव प्रचार करने बिहार आते हैं, उतनी ही बीजेपी की धरती खिसक रही है.

"प्रधानमंत्री कितना भी दौरा कर लें, बिहार में बीजेपी की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, देखिए किस तरह की स्थिति एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की हो रही है. निश्चित तौर पर जनता इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार का साथ देते नजर आ रही है."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

महागठबंधन उम्मीदवारों का समर्थन कर रही जनताः अखिलेश सिंह ने कहा कि इससे पहले भी पहले चरण में जो मतदान हुआ था बिहार की जनता ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन किया था. और दूसरे चरण में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. अखिलेश सिंह से जब सवाल पूछा गया कि आज महागठबंधन के उम्मीदवारों का क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान हो रहा है उससे ऐसा लग गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी धूल धूसरित हो रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं धुआंधार प्रचार ः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. एक महीने में चौथी बार पीएम मोदी 26 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जमुई, औरंगाबाद, नवादा, गया और पूर्णिया में चुनावी सभा कर चुके हैं. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे. 26 अप्रैल को ही दूसरे चरण के लिए बिहार में 5 सीटों पर मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - Lok Sabha Election 2024

अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज पकड़ रहा है. शुक्रवार 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी सभा करने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना ही चुनाव प्रचार करने बिहार आते हैं, उतनी ही बीजेपी की धरती खिसक रही है.

"प्रधानमंत्री कितना भी दौरा कर लें, बिहार में बीजेपी की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, देखिए किस तरह की स्थिति एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की हो रही है. निश्चित तौर पर जनता इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार का साथ देते नजर आ रही है."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

महागठबंधन उम्मीदवारों का समर्थन कर रही जनताः अखिलेश सिंह ने कहा कि इससे पहले भी पहले चरण में जो मतदान हुआ था बिहार की जनता ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन किया था. और दूसरे चरण में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. अखिलेश सिंह से जब सवाल पूछा गया कि आज महागठबंधन के उम्मीदवारों का क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान हो रहा है उससे ऐसा लग गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी धूल धूसरित हो रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं धुआंधार प्रचार ः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. एक महीने में चौथी बार पीएम मोदी 26 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जमुई, औरंगाबाद, नवादा, गया और पूर्णिया में चुनावी सभा कर चुके हैं. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे. 26 अप्रैल को ही दूसरे चरण के लिए बिहार में 5 सीटों पर मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.