ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने कांग्रेस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सरकार ने की बैरिकेडिंग - chhattisgarh assembly gherao - CHHATTISGARH ASSEMBLY GHERAO

CHHATTISGARH ASSEMBLY GHERAO छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी. विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नई सरकार बनने के बाद से ये पहला मौका है जब कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है.

Congress prepare for assembly gherao
बुधवार को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 7:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है. कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद जनता की सुध नहीं ली जा रही है. अपराध बढ़ गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर सोई हुई सरकार को नींद से जगाने विधानसभा घेराव किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सारे बंदोस्त कर रखे हैं.

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रदर्शन को कांग्रेस की हताशा बताया है. बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में गुंडे बदमाश बेकाबू हो गए हैं. अपराध रोकने में ये सरकार नाकाम साबित हो रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि "कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद हताशा में है. पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में बड़े पैमाने पर असंतोष है. लगातार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने कार्यकर्ता चिल्ला रहे हैं. लेटर पे लेटर लिख रहे हैं. ऐसे में इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ये कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है.''

''कांग्रेस पार्टी के 5 साल के कार्यकाल में खुद उनके गृहमंत्री यह कह चुके थे कि हत्या कैसे रोकूं आप ही बताएं. अपराध के सारे रिकॉर्ड इनके सरकार में टूट गए. कांग्रेस के इस प्रकार के प्रदर्शन पूरी तरीके से राजनीतिक प्रदर्शन हैं और इसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है." - अमित चिमनानी, बीजेपी



"डबल इंजन की सरकार में विकास सुरक्षा और मोदी की गारंटी को पूरा करने का वादा किया गया था. 6 महीने की भाजपा की सरकार में पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चाकूबाजी, डकैती, हत्या, बलात्कार, गैंगरेप, मॉब लीचिंग की घटना तेजी से बढ़ी है. बलौदाबाजार हिंसा, अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर का व्यापारियों पर गोली चलाना ऐसी घटनाएं हैं जिससे जनता डरी है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्ति की ओर है. FIR करने के लिए भाजपा के नेता और विधायक को थाने में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. -
धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस

प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन: कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है. विधानसभा के आस पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. विधानसभा के आस पास कड़ी सुरक्षा रहने वाली है. स्कूलों में भी सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी घोषित कर दी गई है.

सीएम विष्णु देव साय ने बताया अमृतकाल का बजट, बघेल बोले छत्तीसगढ़ को मिला झुनझुना - Reaction on Union Budget 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल छुट्टी, स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह ? - Congress Vidhan Sabha Gherav
बजट के दिन सरकार को चेतावनी, 6 हजार वन कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानिए क्या है वजह - Forest Employees Protest

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है. कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद जनता की सुध नहीं ली जा रही है. अपराध बढ़ गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर सोई हुई सरकार को नींद से जगाने विधानसभा घेराव किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सारे बंदोस्त कर रखे हैं.

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रदर्शन को कांग्रेस की हताशा बताया है. बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में गुंडे बदमाश बेकाबू हो गए हैं. अपराध रोकने में ये सरकार नाकाम साबित हो रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि "कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद हताशा में है. पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में बड़े पैमाने पर असंतोष है. लगातार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने कार्यकर्ता चिल्ला रहे हैं. लेटर पे लेटर लिख रहे हैं. ऐसे में इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ये कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है.''

''कांग्रेस पार्टी के 5 साल के कार्यकाल में खुद उनके गृहमंत्री यह कह चुके थे कि हत्या कैसे रोकूं आप ही बताएं. अपराध के सारे रिकॉर्ड इनके सरकार में टूट गए. कांग्रेस के इस प्रकार के प्रदर्शन पूरी तरीके से राजनीतिक प्रदर्शन हैं और इसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है." - अमित चिमनानी, बीजेपी



"डबल इंजन की सरकार में विकास सुरक्षा और मोदी की गारंटी को पूरा करने का वादा किया गया था. 6 महीने की भाजपा की सरकार में पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चाकूबाजी, डकैती, हत्या, बलात्कार, गैंगरेप, मॉब लीचिंग की घटना तेजी से बढ़ी है. बलौदाबाजार हिंसा, अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर का व्यापारियों पर गोली चलाना ऐसी घटनाएं हैं जिससे जनता डरी है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्ति की ओर है. FIR करने के लिए भाजपा के नेता और विधायक को थाने में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. -
धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस

प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन: कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है. विधानसभा के आस पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. विधानसभा के आस पास कड़ी सुरक्षा रहने वाली है. स्कूलों में भी सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी घोषित कर दी गई है.

सीएम विष्णु देव साय ने बताया अमृतकाल का बजट, बघेल बोले छत्तीसगढ़ को मिला झुनझुना - Reaction on Union Budget 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल छुट्टी, स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह ? - Congress Vidhan Sabha Gherav
बजट के दिन सरकार को चेतावनी, 6 हजार वन कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानिए क्या है वजह - Forest Employees Protest
Last Updated : Jul 24, 2024, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.