ETV Bharat / state

'अकेले यूपी ने ही भाजपा के 400 पार के नारे की निकाल दी हवा'; अजय राय ने मोदी-योगी पर बोला हमला - Ajay Rai Attacked on PM Modi

अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शानदार परिणाम आया. अच्छा लड़े हम, आप सबका सहयोग मिला, धन्यवाद देता हूं. मैंने बनारस से चुनाव लड़ा. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी टीम ने बनारस के साथ पूरे प्रदेश में काम किया.

Etv Bharat
लखनऊ में मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 4:39 PM IST

लखनऊ में मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को लखनऊ में पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अजय राय ने कहा कि यूपी ने अकेले ही भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकाल दी. जहां प्रदेश की सबसे अधिक लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश से आती हैं, वहां इंडी गठबंधन ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है, जिसके चलते आज पूरे देश में चर्चा हो रही है.

उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी और उनका पूरा एनडीए आज जिसकी सरकार बना रहे हैं उनका पूरा भरोसा था, इसलिए वह बार-बार अपने भाषण में बोलते थे, 400 पार 400 पार, 80 में से 80, बनारस में 10 लाख पार. उत्तर प्रदेश ने उनके इन सभी दावों की हवा निकाल दी.

अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शानदार परिणाम आया. अच्छा लड़े हम, आप सबका सहयोग मिला, धन्यवाद देता हूं. मैंने बनारस से चुनाव लड़ा. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी टीम ने बनारस के साथ पूरे प्रदेश में काम किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनते ही एक बार फिर से युवाओं का उत्पीड़न शुरू हो गया है. आज पूरे देश मे नीट 2024 को लेकर नवजवान बच्चों में हाहाकार मचा है.

पहले यूपी में पेपर लीक होते थे. यूपी में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. यूपी के साथ देश भी पेपर लीक मामले में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं उच्च न्ययालय को धन्यवाद देता हूं कि हस्तक्षेप किया. जिस तरह से सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, कांग्रेस उसको लेकर संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी.

अजय राय ने कहा कि उधर सरकार का शपथ ग्रहण हुआ और इधर देश में महंगाई ने भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए. नई सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन अरहर दाल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है.

दाल के दाम बढ़ने लगे है. गेंहू बाहर से मंगवाना पड़ रहा है. यह भाजपा सरकार की देन है कि सरकार बनते ही महंगाई भी बढ़ना शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, सरकार को मजबूती से कार्रवाई करना चाहिए और तय करना चाहिए कि ऐसी घटना न हो.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से भी दूरी, जानिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा

ये भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान ने ली हार की जिम्मेदारी; बीजेपी नेता संगीत सोम से वार-पलटवार के बाद बैकफुट पर

ये भी पढ़ेंः करारी हार के बाद पहली बार यूपी पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, योगी के गढ़ में 5 दिन करेंगे मंथन

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी से दलित-अल्पसंख्यक नाराज; बोले- बात सामाजिक न्याय की करते और मंच पर सिर्फ एक वर्ग

लखनऊ में मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को लखनऊ में पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अजय राय ने कहा कि यूपी ने अकेले ही भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकाल दी. जहां प्रदेश की सबसे अधिक लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश से आती हैं, वहां इंडी गठबंधन ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है, जिसके चलते आज पूरे देश में चर्चा हो रही है.

उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी और उनका पूरा एनडीए आज जिसकी सरकार बना रहे हैं उनका पूरा भरोसा था, इसलिए वह बार-बार अपने भाषण में बोलते थे, 400 पार 400 पार, 80 में से 80, बनारस में 10 लाख पार. उत्तर प्रदेश ने उनके इन सभी दावों की हवा निकाल दी.

अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शानदार परिणाम आया. अच्छा लड़े हम, आप सबका सहयोग मिला, धन्यवाद देता हूं. मैंने बनारस से चुनाव लड़ा. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी टीम ने बनारस के साथ पूरे प्रदेश में काम किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनते ही एक बार फिर से युवाओं का उत्पीड़न शुरू हो गया है. आज पूरे देश मे नीट 2024 को लेकर नवजवान बच्चों में हाहाकार मचा है.

पहले यूपी में पेपर लीक होते थे. यूपी में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. यूपी के साथ देश भी पेपर लीक मामले में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं उच्च न्ययालय को धन्यवाद देता हूं कि हस्तक्षेप किया. जिस तरह से सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, कांग्रेस उसको लेकर संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी.

अजय राय ने कहा कि उधर सरकार का शपथ ग्रहण हुआ और इधर देश में महंगाई ने भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए. नई सरकार के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन अरहर दाल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है.

दाल के दाम बढ़ने लगे है. गेंहू बाहर से मंगवाना पड़ रहा है. यह भाजपा सरकार की देन है कि सरकार बनते ही महंगाई भी बढ़ना शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, सरकार को मजबूती से कार्रवाई करना चाहिए और तय करना चाहिए कि ऐसी घटना न हो.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से भी दूरी, जानिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा

ये भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान ने ली हार की जिम्मेदारी; बीजेपी नेता संगीत सोम से वार-पलटवार के बाद बैकफुट पर

ये भी पढ़ेंः करारी हार के बाद पहली बार यूपी पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, योगी के गढ़ में 5 दिन करेंगे मंथन

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी से दलित-अल्पसंख्यक नाराज; बोले- बात सामाजिक न्याय की करते और मंच पर सिर्फ एक वर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.