जयपुर: मंडल-ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी मुहिम के तहत प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को पीसीसी वॉर रूम में संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव और जिलाध्यक्षों की बैठक ली. उन्होंने पदाधिकारियों से अपने-अपने जिलों में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम करने पर भी जोर दिया. इसके साथ ही 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर नेताओं को अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में दौरे करने के भी निर्देश दिए हैं.
डोटासरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन में आज आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं शिक्षा जैसे मूल मुद्दों पर प्रदेश की सरकार पूर्णतया विफल रही है. अब प्रदेश की जनता अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का दायित्व है कि जिले के सभी महत्वपूर्ण कांग्रेस नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पूर्व पदाधिकारियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों को बैठकों में आमंत्रित करें. सभी से सुझाव प्राप्त कर जिले में नियमित रूप से सामाजिक गतिविधियां चलाएं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @GovindDotasra जी के निर्देशानुसार निम्नलिखित ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। pic.twitter.com/0RVW5qmWqs
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) August 29, 2024
सभी पदाधिकारी जुटें संगठन के कार्यक्रम में: उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को अधिकार दिलवाने एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना है. यह तभी संभव होगा, जब कांग्रेस के सभी पदाधिकारी संगठन के कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे. जिला कांग्रेस कमेटियां पार्टी की महत्वपूर्ण इकाइयां है. संभाग व जिला प्रभारी पदाधिकारी पीसीसी और जिला कांग्रेस कमेटियों के बीच सेतु की अहम भूमिका निभाते हैं. संगठन की मजबूती के लिए सभी इकाइयों को सक्रियता के साथ जनता के बीच जाकर भागीदारी निभानी होगी.
सक्रियता बढ़ाने के लिए करें प्रेरित: उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों का दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और मंडल कांग्रेस कमेटियों को सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. जिला कांग्रेस कमेटियों की गतिविधियों एवं सक्रियता की मॉनिटरिंग का दायित्व प्रभारी पदाधिकारियों का है. उन्होंने कहा कि एआईसीसी द्वारा सभी जिला कार्यकारिणियों, ब्लॉक-मंडल कार्यकारिणियों के गठन के निर्देश दिए हैं. जिनकी पालना करवाना और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दायित्व प्रभारी पदाधिकारियों का है.
सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिले संगठन में जगह: डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है कि जिले के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता जो वर्तमान में पदाधिकारी नहीं है. उन्हें ब्लॉक, मंडल एवं जिला कार्यकारिणियों में जगह देने के लिए प्रभारियों से चर्चा करें और सूची पीसीसी को भिजवाएं. ब्लॉक व मंडल स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को विस्तारित कार्यकारिणी में जगह देने के लिएप्रभारी पदाधिकारियां से चर्चा कर जिलाध्यक्ष ब्लॉक व मंडल की विस्तारित कार्यकारिणी का अनुमोदन करें.
जिला कार्यकारिणी का भी होगा विस्तार: उन्होंने जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिला स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं को विस्तारित कार्यकारिणी में शामिल करवाने के लिए नामों की सूची जिला प्रभारी पदाधिकारी को सौंपी जाए. प्रभारी पदाधिकारी जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से इन नामों पर चर्चा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूची सौंपेंगे. इसके बाद पीसीसी द्वारा ऐसी सूची पर निर्णय लिया जाएगा और जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के विस्तार की अनुमति प्रदान की जाएगी.
हर तीन महीने में अनिवार्य रूप से हो बैठक: डोटासरा ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए कि एआईसीसी और पीसीसी के कार्यक्रमों के अलावा हर तीन महीने में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आवश्यक रूप से हो. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी प्रभारी पदाधिकारियों के माध्यम से पीसीसी को भेजी जाए. उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कि बैठक हर दो महीने में करवाना आवश्यक है. इसी तरह सभी मंडल कांग्रेस कमेटियों को महीने में एक बार मीटिंग का आयोजन करवाना आवश्यक है.
बूथ कमेटियों का गठन कर बनाएं बीएलए: उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों के लिए निर्देश जारी किए कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ कमेटियों का गठन कर बीएलए नियुक्त किए जाएं. प्रभारी पदाधिकारी से सूची अनुमोदित करवा कर जिलाधीश से बीएलए की नियुक्ति करवाई जाए. उन्होंने कहा कि हर 6 महीने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक होगी. जिसमें प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों को शामिल कर गतिविधियों का फीडबैक लिया जाएगा और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी.
जहां उपचुनाव, वहां प्रचार करें पदाधिकारी: डोटासरा ने प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को पार्टी के प्रचार के लिए अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवाने के लिए अभी से रणनीति बनाना जरूरी है. उन्होंने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि पंचायती राज एवं नगर निकाय के आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी के साथ मिलकर चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार करें.
15 ब्लॉक अध्यक्षों को दी नियुक्ति: पीसीसी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा के निर्देशानुसार 15 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के ब्लॉक अध्यक्षों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए है. फूलसिंह गुर्जर को अकलेरा ब्लॉक, पोरस साहू को मनोहरथाना, हेमंत कुमार शर्मा को रामगंजमण्डी 'ए', देवेंद्र सिंह को रामगंजमण्डी 'बी', रविंद्र परमार को बसेड़ी, रघुवीर सिंह मीणा को सरमथुरा, करनाराम मेघवाल को बाड़मेर शहर, देवराज चौधरी को बाड़मेर ग्रामीण, राजीवर सिंह चौधरी को कठूमर, मैनेजर हरीकिशन मीणा को खेड़ली, प्रकाश चंद कानूनगो को हवामहल, रामचरण मीना को टोडाभीम, लक्ष्मी धोलखेड़िया को अजमेर दक्षिण 'ए', चंदन सिंह को अजमेर दक्षिण 'बी' और राजेंद्र गिल को गुढ़ा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.