महासमुंद: चुनाव प्रचार के लिए महासमुंद दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की जो भाषा पीएम को लेकर है वो आपत्तिजनक है. साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता जिस लहजे में बात कर रहे हैं वो लहजा पाकिस्तानी, खालिस्तानी और नक्सलियों की भाषा के करीब है. प्रेस कांग्रेस के दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को उनके बयानों के लिए जमकर घेरा.
'कांग्रेस की भाषा पाकिस्तानियों, खालिस्तानियों और नक्सलियों जैसी': डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पीएम के लिए कांग्रेस की भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. हम चुनाव के लिए तैयार हैं. हम सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. चुनाव प्रचार की बढ़ती गर्मी को लेकर अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरु हो गए हैं. आने वाले दिनों में प्रचार और तेज किया जाएगा. पिछले दस सालों में हमने जो काम किया है उस काम को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
'कांग्रेस में मची है भगदड़': अरुण साव ने जीत का दावा करने के साथ साथ कांग्रेस में भगदड़ होने की भी बात कही. साव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पीएम मोदी का सिर फोड़ने की बात कहते हैं. जनता इन बातों को बर्दाश्त नहीं करेगी. साव ने चेतावनी देते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस गहरी साजिश रच रही है. साव ने कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसी भाषा नक्सली किया करते हैं.
बस्तर में केदार कश्यप ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा: कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि ''कांग्रेस का संबंध हमेशा से नक्सलियों के साथ रहा है''. कश्यप ने कहा कि जिस तरह से पीएम के खिलाफ बयानबाजी हो रही है वो किसी साजिश की ओर इशारा कर रही है. कांग्रेस को चाहिए कि वो अपने इन बयानों पर गौर करे. कांग्रेस के नेता आज पाकिस्तान, खालिस्तान और नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस का इस तरह का बयान कई संदेह पैदा करता है.