देहरादून: आज चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम में थार वाहन पहुंचाया गया. इसके बाद केदारनाथ धाम में थार पहुंचाये जाने का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इसे पर्यावरण के लिए नुकसान बताया है. पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा केदारनाथ धाम तक पेट्रोल गाड़ी ले जाना मूर्खतापूर्ण कदम है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के इस निर्णय को केदारनाथ धाम में पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रयासों में एक और कदम बताया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने तर्क देते हुए बताया पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनाशील कहे जाने वाले केदारनाथ धाम में पहले ही अंधाधुंध कंक्रीट का निर्माण किया जा रहा है. जिससे मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाटों में खनन के कारण वहां ग्लेशियर पिघल रहे हैं, यदि धाम में पेट्रोल और डीजल के वाहन चलने लग जाएंगे तो आने वाले समय में पर्यावरण को और भी गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा अगर धाम से किसी दिव्यांग या बीमार व्यक्ति को हेलीकॉप्टर तक पहुंचाने की बात है तो उसके लिए बैटरी से चलने वाले वाहनों का भी उपयोग किया जा सकता है.
सूर्यकांत धस्माना ने सरकार के इस निर्णय पर संशय जताते हुए कहा केदारनाथ धाम में अभी एक थार भेजी गई है, लेकिन आने वाले समय में पूरा काफिला बनाया जाएगा. जिससे वीवीआईपी को हेलीपैड से केदार बाबा तक पहुंचने में कोई तकलीफ नहीं उठानी पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह पेट्रोल वाहन केदारनाथ धाम भेजा है. उन्होंने कहा इस तरह के कामों से पूरी यात्रा का महत्व कम हो जाएगा.