भिलाई: सुपेला थाना इलाके में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोहब्बत की दुकान भी लगाई. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ साथ लोगों को मीठा शरबत भी पिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार ने गलत तरीके से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. बीजेपी के दिल में जो कड़वाहट है उसे हम शरबत के जरिए दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी वाले आएं और शरबत पीकर जाएं.
यूथ कांग्रेस ने खोली मोहब्बत की दुकान: नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि ''पुलिस प्रशासन ने साजिश के तहत हमारे विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. हम अपने विधायक की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध करते हैं. हम सरकार से ये कहना चाहते हैं कि हम अपना प्रदर्शन देवेंद्र यादव की रिहाई तक जारी रखेंगे. कांग्रेस के खिलाफ जो कड़वाहट बीजेपी के दिल में है उसे हम अपने शबरत के जरिए दूर करना चाहते हैं.''
''बीजेपी के दिल में कांग्रेस के लिए जो कड़वाहट है हम उसे दूर करना चाहते हैं. बीजेपी के लोग आएं और हमारी मोहब्बत की दुकान पर प्रेम का शरबत पीकर जाएं. हमारे नेता की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गई है. उनको जल्द रिहाई मिलनी चाहिए''. - आमिर सिद्धिकी, सचिव, यूथ कांग्रेस
''जबतक हमारे नेता देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होती हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि वो जल्द से जल्द निर्दोष लोगों की रिहाई करें''. - विभोर, सदस्य, यूथ कांग्रेस
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध: सुपेला के घड़ी चौक पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोहब्बत की दुकान लगाई. स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा के नीचे दुकान खोलकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए यूथ कांग्रेस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को जल्द रिहा करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वो देवेंद्र यादव की रिहाई तक आपना आंदोलन जारी रखेंगे.