हिसार: भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी कांग्रेस पर हमलावर रहती हैं. वो कई बार कांग्रेस को बाप-बेटे की पार्टी कह चुकी हैं. किरण चौधरी के इस बयान पर कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने पलटवार किया है. विधायक ने किरण चौधरी को खास नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं को खुद पर मंथन करना चाहिए.
कांग्रेस विधायक का किरण चौधरी पर निशाना: कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने कहा, "भाजपा नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए. किरण चौधरी को खुद मंथन करना चाहिए कि उनकी पार्टी में बाप-बेटी भी हैं. मां-बेटी भी. तो क्या ये मां-बेटी की सरकार हो गई. उनको दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद मंथन करना चाहिए. भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. भाजपा सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है."
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की अवाज दबाने का काम कर रही है. एमएसपी रेट पर कोई फसल नहीं बिक रही है. ये सरकार मशीनों पर चलती है. ये मशीनों की सरकार बन गई है. मशीन के कारण ही ये चुनाव जीती है.
हिसार का नया पुल बना है. उसे कांग्रेस सरकार ने मंजूरी दी थी. उसके उद्घाटन के मौके पर सांसद जयप्रकाश को नहीं बुलाया. प्रोटोकॉल के अनुसार हिसार के सांसद का नाम बोर्ड पर होना चाहिए था. -विकास सहारण, कांग्रेस विधायक, कलायत
हाईकमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष: आगे विकास सहारण ने कहा कि युवाओं के रोजगार के दावे फेल हैं. आज हरियाणा के बच्चों को नौकरियां दी जानी चाहिए. हरियाणा में सोलह हजार नौकरियां दी जा रही है. ज्यादा नौकरियां देने के सरकार ने झूठे दावे किए थे. हरियाणा के बच्चों को उनको हक मिलना चाहिए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि ये काम हाईकमान की है. हाईकमान जो भी फैसला लेगी सबको मंजूर होगा.
बता दें कि दो दिन पहले भाजपा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा था कि कांग्रेस पिता-पुत्र की पार्टी बनकर रह गई. कांग्रेस में आपसी फूट और गुटबाजी पार्टी को ले बैठी है.कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. अगले कई सालों तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: "जहां बापू-बेटा बैठे हैं, वहां नाश होना तय है", हुड्डा पर किरण चौधरी का करारा वार