पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारे में इन दिनों हलचल मची हुई है. रविवार देर शाम पटना एयरपोर्ट पर जब विशेष विमान से कांग्रेसी विधायक पहुंचे तो सभी एक और में सरकार बनाने का दावा पेश करते दिखे. एयरपोर्ट से तमाम कांग्रेसी विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के लिए रवाना हुए. हालांकि कुछ विधायकों ने कहा कि वह पहले अपने आवास जा रहे हैं, लेकिन सभी विधायकों ने कहा कि आगे अध्यक्ष अखिलेश सिंह की गाड़ी जा रही है और उसी के पीछे वह लोग जा रहे हैं.
हैदराबाद से पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक: कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और कांग्रेस के विचारधारा पर अडिग हैं. भाजपा जैसी पार्टी कांग्रेस को तोड़ नहीं पाई तो ऐसी छोटी राजनीतिक दल के बूते की बात नहीं. उन्होंने कहा कि विधायक यहां से कहां जाएंगे वह हम क्यों बताएं, कल विधानसभा में सब कुछ सामने हो जाएगा.
'सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे': कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कल विधानसभा में खेला होगा और हम लोग सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.अभी एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि कल विधानसभा में हम लोग सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कल विधानसभा में जनता की जीत होगी और जनता की चुने हुए सरकार के साथ जो गद्दारी हो रही थी उसका जवाब दिया जाएगा. जनता की चाहत है कि तेजस्वी की सरकार फिर से आए.
"कल फ्लोर टेस्ट में उनका हराएंगे और महागठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. अभी कहां जाना है यह तय नहीं है. एयरपोर्ट से निकले हैं और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे हैं और जहां वह जाएंगे वहीं वह जाएंगे. अभी तय नहीं है कहां जाएंगे." - इसराहुल हुसैन, कांग्रेस विधायक
सभी विधायक बैठक में होंगे शामिल: कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि बिहार में कल खेल होने जा रहा है और हम लोग अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने कहा कि हैदराबाद में हम लोगों ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और यह देखा कि अन्य प्रदेशों में कांग्रेस शासित सरकारी कैसी चलती हैं. यहां भी हम लोग सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. अभी वीरचंद पटेल स्थित सरकारी आवास में वह जा रहे हैं और फिर जहां निर्देश होगा बैठक में शामिल होने के लिए वहां वह पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:
तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं
तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'
'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?
नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप