हमीरपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा इन दिनों अपने ही सरकार के खिलाफ मुखर रूप से बयान दे रहे हैं. आज भी उन्होंने जिस अंदाज में मीडिया के सामने अपनी बात रखी, उससे लगता है कि वो सुक्खू सरकार में नाखुश है. बात भले ही उन्होंने लोगों और युवाओं की हित को लेकर की, लेकिन सरकार से उनकी नाराजगी साफ जाहिर हो रही है.
सुजानपुर में मीडिया से बातचीत में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा, "यह कहां लिखा है कि सत्ता पक्ष के विधायक मुंह बंद करके बैठे रहेंगे और लोगों की आवाज नहीं उठा सकते हैं. सोशल मीडिया पर मुझे युवाओं और लोगों की आवाज उठानी पड़ी है. लोग यह सवाल करते हैं कि आपने मुख्यमंत्री के पास उनकी मांगे रखी या नहीं. सरकार में यदि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुनवाई नहीं होगी तो वह जरूर आवाज उठाएंगे. लोगों और युवाओं के हितों के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. भविष्य में भी वह इसी तरह लोगों के हितों को लेकर लड़ते रहेंगे".
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा, "उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए आवाज बुलंद की है. यह तमाम युवा हमारे प्रदेश के हैं. हमारे अपने बच्चे हैं. उनकी आवाज को सुनना हमारा और सरकार का दायित्व है. सरकार को उनके प्रति सोचना होगा. अगर सरकार उनके लिए नहीं सोचेगी तो उनकी आवाज को इसी तरह बुलंद किया जाएगा".
विधायक ने कहा, "वर्तमान में अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया कारगर साबित हुआ है. वे इसका पूरा इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री के साथ कई बार प्रदेश के युवाओं एवं प्रदेश के कामों को लेकर चर्चा कर चुके हैं. प्रदेश के लोग और युवा पूछते हैं कि हमारी बात को आपने मुख्यमंत्री के सामने रखा या नहीं. मुख्यमंत्री ने भी इस विषय पर उनसे पूछा था कि आपने सोशल मीडिया पर पत्र डाला है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा उन लोगों को तसल्ली मिले कि उनके द्वारा चुने गए विधायक उनकी बातों को मुख्यमंत्री के सामने रखते हैं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार पत्र जारी किए हैं".
विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर नगर परिषद में लगातार लाई जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में पार्षदों की आपसी लड़ाई है. कौन अध्यक्ष बनेगा या नहीं बनेगा, किसे बनना चाहिए यह पार्षदों के ऊपर निर्भर करता है. इसमें उनका कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार