ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन को किसने कह दिया सर्कस का शेर, बीजेपी पर फोड़ा सारा ठीकरा! - Champai Soren joining BJP - CHAMPAI SOREN JOINING BJP

Congress MLA Rajesh Kachhap on Champai Soren joining BJP. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर खिजरी के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि चंपाई सोरेन अब जंगल के शेर नहीं रहे, बल्कि वह सर्कस के शेर हो गए हैं.

Congress MLA Rajesh Kachhap called Champai Soren circus lion
लोहरदगा में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 1:55 PM IST

लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है. इस मामले को लेकर अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने एक ऐसा बयान दे दिया है. जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू होने की उम्मीद है.

चंपाई सोरेन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप का बयान (ETV Bharat)

'जंगल नहीं सर्कस के शेर'

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे खिजरी के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को संरक्षण देती है. वह उनके इशारों पर ही काम करती है. चंपाई सोरेन कोल्हान टाइगर के नाम से जाने जाते थे, परंतु अब वह भारतीय जनता पार्टी में हैं तो अब वह जंगल के शेर नहीं रहे, बल्कि अब वह सर्कस के शेर हो गए हैं. वहां खुलकर अपनी बातों को नहीं रख पाएंगे.

विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि चंपाई सोरेन झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. झारखंड के आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही है. वह एक सम्मानित नेता भी हैं. अब वह भारतीय जनता पार्टी में रहकर कैसे काम करेंगे, यह तो वही जान सकते हैं. उन्होंने कहा है कि अब वह वही स्क्रिप्ट पड़ेंगे, जो उन्हें लिख कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो झारखंडी और आदिवासी समुदाय भारतीय जनता पार्टी में जाएगा, उसका राजनीति का यह अंतिम छोर साबित होगा राज्यहित में भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी सही फैसला नहीं लिया है. राजनीति करना ही भाजपा का एकमात्र मकसद रहा है.

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन का भाजपा में होगा ग्रांड वेलकम, कोल्हान टाइगर के पार्टी दफ्तर पर चढ़ा भगवा रंग, अबतक किसकी कैसे हुई है ज्वाइनिंग - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan

इसे भी पढे़ं- भाजपा नेताओं को सिर्फ हनी ट्रैप दिखाई देता है, संघीय व्यवस्था के लिए सही नहीं हैं असम के मुख्यमंत्री- झामुमो - Jharkhand Mukti Morcha

लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है. इस मामले को लेकर अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने एक ऐसा बयान दे दिया है. जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू होने की उम्मीद है.

चंपाई सोरेन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप का बयान (ETV Bharat)

'जंगल नहीं सर्कस के शेर'

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे खिजरी के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को संरक्षण देती है. वह उनके इशारों पर ही काम करती है. चंपाई सोरेन कोल्हान टाइगर के नाम से जाने जाते थे, परंतु अब वह भारतीय जनता पार्टी में हैं तो अब वह जंगल के शेर नहीं रहे, बल्कि अब वह सर्कस के शेर हो गए हैं. वहां खुलकर अपनी बातों को नहीं रख पाएंगे.

विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि चंपाई सोरेन झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. झारखंड के आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही है. वह एक सम्मानित नेता भी हैं. अब वह भारतीय जनता पार्टी में रहकर कैसे काम करेंगे, यह तो वही जान सकते हैं. उन्होंने कहा है कि अब वह वही स्क्रिप्ट पड़ेंगे, जो उन्हें लिख कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो झारखंडी और आदिवासी समुदाय भारतीय जनता पार्टी में जाएगा, उसका राजनीति का यह अंतिम छोर साबित होगा राज्यहित में भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी सही फैसला नहीं लिया है. राजनीति करना ही भाजपा का एकमात्र मकसद रहा है.

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन का भाजपा में होगा ग्रांड वेलकम, कोल्हान टाइगर के पार्टी दफ्तर पर चढ़ा भगवा रंग, अबतक किसकी कैसे हुई है ज्वाइनिंग - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan

इसे भी पढे़ं- भाजपा नेताओं को सिर्फ हनी ट्रैप दिखाई देता है, संघीय व्यवस्था के लिए सही नहीं हैं असम के मुख्यमंत्री- झामुमो - Jharkhand Mukti Morcha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.