जांजगीर चांपा : कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया. विधायक का आरोप है कि पालिका में कांग्रेस अध्यक्ष होने के बाद भी नगर की साफ सफाई और विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. साथ ही साथ सीएमओ जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित विधायक ने जमकर नारे बाजी की और नगर की व्यवस्था सुधारने की मांग की. विधायक के साथ एक पूर्व पार्षद मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी देते हुए पेट्रोल लेकर पहुंचा था.जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची और पेट्रोल अपने कब्जे में लेकर आंदोलन करने वाले नेताओं को आश्वासन दिया.
अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन : जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने अपने ही पार्टी के नगर सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. नगर पालिका के सफाई व्यवस्था, नाली की सफाई नहीं होने और सीएमओ के खिलाफ व्यास कश्यप धरने पर बैठे. व्यास कश्यप ने प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नगर पालिका सीएमओ द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षदों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया.
''कई वार्डों में बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. नालियों की सफाई नहीं हुई है. अधिकारी मांग सुनते नहीं.नैला बस स्टैंड मे बाउंड्री बना कर रास्ता बंद किया जा रहा है.ऐसे में नगर का माहौल बिगड़ेगा और वार्ड के लोगों के साथ कार सेवाकर उस बाउंड्री को ढहा दिया जाएगा.'' - व्यास कश्यप, कांग्रेस विधायक
नगर पालिका कार्यालय के सामने विधायक और उनके समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर सीएमओ तहसीलदार और थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे. नगर विधायक के पास बैठक की और नाली सफाई के लिए तत्काल कर्मचारी लगाने और अन्य मांग पर परीक्षण करने का आश्वासन दिया.वहीं नैला बस स्टैंड की बाउंड्री वाल बनाने के मामले मे भी परिषद से चर्चा करने का आश्वासन दिया है.