रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही भले ही शोकसभा के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बयान मर्यादा लांघते नजर आये. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को खरी-खोटी सुनाई और बाल नोचने की धमकी दे डाली, तो जवाब में सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और उनके साथी विधायकों को कांग्रेस का गद्दार कहने में देर नहीं लगाई.
ये है पूरी घटना
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक सीपी सिंह विधानसभा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डॉ. इरफान अंसारी सीपी सिंह की तरफ देखते हैं और कहते हैं, "डॉ. इरफान अंसारी आ गया है, अगर ये लोग सदन में कोई गड़बड़ी करेंगे तो मैं इनके (बीजेपी के नेताओं की) दांत उखाड़ दूंगा और बाल भी नोच लूंगा ताकि जनता इनका असली चेहरा देख सके."
इरफान कांग्रेस के गद्दार-सीपी सिंह
कांग्रेस विधायक द्वारा विपक्ष को धमकाने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इरफान अंसारी से मुलाकात तक नहीं की, इसलिए वे खिसियाये हुए हैं. उन्होंने इरफान अंसारी को यूक्रेन-रूस वाला डॉक्टर बताया और पूछा कि उन्हें बताया जाए कि वह कोलकाता में किस मामले में 3 महीने तक जेल में रहे थे. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके और कहा कि जो लोग अपनी पार्टी तोड़ते हैं वे गद्दार होते है. डॉ. इरफान अंसारी भी अपनी पार्टी को कमजोर करने वाले गद्दार हैं.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र का पहला दिन: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बचाव में उतरा सत्ता पक्ष, कही ये बात
यह भी पढ़ें: बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार, देर शाम बीजेपी की बनी रणनीति, जानिए सदन में विपक्ष का कैसा रहेगा रुख