ETV Bharat / state

बजट सत्र के पहले दिन विधायक इरफान अंसारी ने लांघ दी मर्यादा, कह दी ये बात...

Irfan Ansari threatened BJP MLAs. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक ने बीजेपी विधायकों को धमकी दी. उन्होंने दांत तोड़ने और बाल खींचने की बात कही. जिसके जवाब में बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने इरफान अंसारी को कांग्रेस का गद्दार बताया.

Irfan Ansari threatened BJP MLAs
Irfan Ansari threatened BJP MLAs
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 1:25 PM IST

इरफान अंसारी ने लांघ दी मर्यादा

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही भले ही शोकसभा के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बयान मर्यादा लांघते नजर आये. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को खरी-खोटी सुनाई और बाल नोचने की धमकी दे डाली, तो जवाब में सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और उनके साथी विधायकों को कांग्रेस का गद्दार कहने में देर नहीं लगाई.

ये है पूरी घटना

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक सीपी सिंह विधानसभा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डॉ. इरफान अंसारी सीपी सिंह की तरफ देखते हैं और कहते हैं, "डॉ. इरफान अंसारी आ गया है, अगर ये लोग सदन में कोई गड़बड़ी करेंगे तो मैं इनके (बीजेपी के नेताओं की) दांत उखाड़ दूंगा और बाल भी नोच लूंगा ताकि जनता इनका असली चेहरा देख सके."

इरफान कांग्रेस के गद्दार-सीपी सिंह

कांग्रेस विधायक द्वारा विपक्ष को धमकाने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इरफान अंसारी से मुलाकात तक नहीं की, इसलिए वे खिसियाये हुए हैं. उन्होंने इरफान अंसारी को यूक्रेन-रूस वाला डॉक्टर बताया और पूछा कि उन्हें बताया जाए कि वह कोलकाता में किस मामले में 3 महीने तक जेल में रहे थे. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके और कहा कि जो लोग अपनी पार्टी तोड़ते हैं वे गद्दार होते है. डॉ. इरफान अंसारी भी अपनी पार्टी को कमजोर करने वाले गद्दार हैं.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का पहला दिन: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बचाव में उतरा सत्ता पक्ष, कही ये बात

यह भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले सत्ताधारी विधायक दल ने की बैठक, बन्ना गुप्ता ने कहा- सदन का बेशकीमती समय नाटक नौटंकी में खत्म न करे विपक्ष

यह भी पढ़ें: बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार, देर शाम बीजेपी की बनी रणनीति, जानिए सदन में विपक्ष का कैसा रहेगा रुख

इरफान अंसारी ने लांघ दी मर्यादा

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही भले ही शोकसभा के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बयान मर्यादा लांघते नजर आये. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को खरी-खोटी सुनाई और बाल नोचने की धमकी दे डाली, तो जवाब में सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और उनके साथी विधायकों को कांग्रेस का गद्दार कहने में देर नहीं लगाई.

ये है पूरी घटना

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक सीपी सिंह विधानसभा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डॉ. इरफान अंसारी सीपी सिंह की तरफ देखते हैं और कहते हैं, "डॉ. इरफान अंसारी आ गया है, अगर ये लोग सदन में कोई गड़बड़ी करेंगे तो मैं इनके (बीजेपी के नेताओं की) दांत उखाड़ दूंगा और बाल भी नोच लूंगा ताकि जनता इनका असली चेहरा देख सके."

इरफान कांग्रेस के गद्दार-सीपी सिंह

कांग्रेस विधायक द्वारा विपक्ष को धमकाने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इरफान अंसारी से मुलाकात तक नहीं की, इसलिए वे खिसियाये हुए हैं. उन्होंने इरफान अंसारी को यूक्रेन-रूस वाला डॉक्टर बताया और पूछा कि उन्हें बताया जाए कि वह कोलकाता में किस मामले में 3 महीने तक जेल में रहे थे. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके और कहा कि जो लोग अपनी पार्टी तोड़ते हैं वे गद्दार होते है. डॉ. इरफान अंसारी भी अपनी पार्टी को कमजोर करने वाले गद्दार हैं.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का पहला दिन: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बचाव में उतरा सत्ता पक्ष, कही ये बात

यह भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले सत्ताधारी विधायक दल ने की बैठक, बन्ना गुप्ता ने कहा- सदन का बेशकीमती समय नाटक नौटंकी में खत्म न करे विपक्ष

यह भी पढ़ें: बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार, देर शाम बीजेपी की बनी रणनीति, जानिए सदन में विपक्ष का कैसा रहेगा रुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.