झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में झालावाड़ डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को चेतावनी दी कि तीन-चार दिन में व्यवस्थाएं सुधार लें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के सभी डिस्काम कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया.
कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने भजनलाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क को लेकर हालत खराब हैं. कुछ दिनों से लोड सेटिंग के नाम पर लगातार कई घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.
ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम 15 दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा. ऐसे में जिले के हालत खराब है. उन्होंने चेताया कि बिजली के हालत नहीं सुधरे तो जन आंदोलन करना पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उसे पर्ची की सरकार बताया. उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है.