ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक ने डिस्काम अधिकारियों को चेतावनी, कही ये बात - MLA Warns Discom - MLA WARNS DISCOM

झालावाड़ जिले में कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती का आरोप लगाया है. इस मामले में कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने डिस्कॉम अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया.

MLA Warns Discom
अघोषित बिजली कटौती को लेकर डिस्काम अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 7:33 PM IST

झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में झालावाड़ डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को चेतावनी दी कि तीन-चार दिन में व्यवस्थाएं सुधार लें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के सभी डिस्काम कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया.

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने भजनलाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क को लेकर हालत खराब हैं. कुछ दिनों से लोड सेटिंग के नाम पर लगातार कई घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.

पढ़ें: बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम 15 दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा. ऐसे में जिले के हालत खराब है. उन्होंने चेताया कि बिजली के हालत नहीं सुधरे तो जन आंदोलन करना पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उसे पर्ची की सरकार बताया. उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है.

झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में झालावाड़ डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को चेतावनी दी कि तीन-चार दिन में व्यवस्थाएं सुधार लें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के सभी डिस्काम कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया.

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने भजनलाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क को लेकर हालत खराब हैं. कुछ दिनों से लोड सेटिंग के नाम पर लगातार कई घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.

पढ़ें: बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम 15 दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा. ऐसे में जिले के हालत खराब है. उन्होंने चेताया कि बिजली के हालत नहीं सुधरे तो जन आंदोलन करना पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उसे पर्ची की सरकार बताया. उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.