हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 में खूब सियासत हो रही है, इसके साथ ही प्रत्याशियों और नेताओं में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. हजारीबाग लोकसभा सीट का चुनाव पूरे राज्य भर में सुर्खियों में है.
चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़े बोल भी सुनने को मिल रहे हैं. ऐसी ही बिगड़े बोल बड़कागांव की फिजाओं में गूंज रही है. जहां कांग्रेस से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी विधायक को लेकर टिप्पणी की है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर निशाना साधा है और उनके बयान को निम्नस्तरीय बताया है.
बता दें कि हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल प्रचार के लिए बड़कागांव गए हुए थे. जहां वे आम लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मीडिया से मुखातिब हुईं. अंबा प्रसाद ने कहा कि लोगों के दिमाग में ये बात डाल दी गयी है कि ससुर देखो ससुर दामाद को मत देखो. इसके अलावा विधायक ने कहा कि लोग सीधा देखते हैं सेंटर में एक बड़ा चेहरा, यहां का भी चेहरा देख लो दामाद का भी चेहरा. अब उनका ये बयान जिला में सुर्खियों है.
भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कोई भी बयान नहीं देना चाहती है. हजारीबाग पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव से जब ये पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसी निम्न स्तरीय टिप्पणी पर भाजपा किसी तरह की कोई बात नहीं करना चाहती है. यह बात उन्हीं से पूछना चाहिए आखिर क्यों पीएम मोदी और भाजपा प्रत्याशी को उन्होंने ऐसा क्यों कहा. वैसे तो चुनाव में आरोप प्रत्यारोप आम बात है. लेकिन कभी कभी ऐसी बयानबाजी सारी सीमाओं को लांघ देती है.
इसे भी पढ़ें- 'बयानवीर' मणिशंकर अय्यर के वो बयान, जिनकी वजह से कांग्रेस की हुई फजीहत, पीएम मोदी को कहा था 'नीच आदमी' - Mani Shankar Aiyar