ETV Bharat / state

प्रदेश की सरकार फेल, कभी हो सकते हैं उपचुनाव- जसवंत गुर्जर - Congress meeting in Alwar

अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि छह माह के कार्यकाल में प्रदेश में भाजपा की सरकार फेल रही है. इस कारण प्रदेश में उप चुनाव की ​स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

CONGRESS MEETING IN ALWAR
अलवर जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 7:43 AM IST

अलवर जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर (Video : Etv Bharat)

अलवर. कांग्रेस के जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने राजस्थान में भाजपा की सरकार को पूरी तरह फेल बताया और कहा कि प्रदेश में कभी भी उप चुनाव की नौबत आ सकती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलवर में कांग्रेस की हार की समीक्षा की जा रही है, चुनाव के दौरान जो भी कमियां रहीं, उनमें सुधार किया जाएगा.

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को यहां एक होटल में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि छह माह के कार्यकाल में प्रदेश में भाजपा की सरकार फेल रही है. सरकार की ओर से जनहित में कोई कार्य नहीं किए गए, ​बल्कि कांग्रेस की जनहित की योजनाओं को बंद करने या उनका नाम बदलने का ही कार्य किया गया. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है. यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. इस कारण प्रदेश में उप चुनाव की ​स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

लोकसभा चुनाव परिणाम की कर रहे समीक्षा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में अच्छी सफलता मिली है, हालांकि अलवर सहित कुछ अन्य सीटों पर पार्टी को जीत नहीं मिल पाई. पार्टी की ओर से जीती और हारी सीटों को लेकर समीक्षा की जा रही है. चुनाव में जो भी कमी रही, उनमें सुधार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने फिर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- 19 में से 17 परीक्षाओं के लीक हुए थे पेपर - CM Bhajanlal Attack On Congress

कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी में जुटी : कांग्रेस के जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में पांच सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी शुरू की जा चुकी है. सभी सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं. कमेटी बना दी गई हैं, जो अपना कार्य कर रही है. संगठनात्मक रूप से कमियों को परखा जा रहा है. बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है.

अलवर जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर (Video : Etv Bharat)

अलवर. कांग्रेस के जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने राजस्थान में भाजपा की सरकार को पूरी तरह फेल बताया और कहा कि प्रदेश में कभी भी उप चुनाव की नौबत आ सकती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलवर में कांग्रेस की हार की समीक्षा की जा रही है, चुनाव के दौरान जो भी कमियां रहीं, उनमें सुधार किया जाएगा.

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को यहां एक होटल में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि छह माह के कार्यकाल में प्रदेश में भाजपा की सरकार फेल रही है. सरकार की ओर से जनहित में कोई कार्य नहीं किए गए, ​बल्कि कांग्रेस की जनहित की योजनाओं को बंद करने या उनका नाम बदलने का ही कार्य किया गया. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है. यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. इस कारण प्रदेश में उप चुनाव की ​स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

लोकसभा चुनाव परिणाम की कर रहे समीक्षा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में अच्छी सफलता मिली है, हालांकि अलवर सहित कुछ अन्य सीटों पर पार्टी को जीत नहीं मिल पाई. पार्टी की ओर से जीती और हारी सीटों को लेकर समीक्षा की जा रही है. चुनाव में जो भी कमी रही, उनमें सुधार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने फिर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- 19 में से 17 परीक्षाओं के लीक हुए थे पेपर - CM Bhajanlal Attack On Congress

कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी में जुटी : कांग्रेस के जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में पांच सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी शुरू की जा चुकी है. सभी सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं. कमेटी बना दी गई हैं, जो अपना कार्य कर रही है. संगठनात्मक रूप से कमियों को परखा जा रहा है. बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.