नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की किल्लत पर जहां बीजेपी AAP को घेरने में लगी हुई है. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है. सुल्तानपुरी इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने मिलकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर कांग्रेसी कार्यकर्ता उतरे हैं. पूरी दिल्ली में कांग्रेस की ओर से 200 से ज्यादा जगहों पर एक साथ प्रदर्शन किया जा रहा है.
दिल्ली में चारो तरफ पानी की मारामारी और किल्लत जारी है जिसके चलते दिल्ली वालो को रोज पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसके चलते दिल्ली के सुलतान पूरी जलेबी चौक पर दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जय किशन ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
किराड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में जल संकट के बीच किराड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले काफी समय से देश के लगभग सभी हिस्सों के झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, और दिल्ली वालो को भीषण गर्मी के साथ साथ पीने के पानी की किल्लत से भी काफी परेशान होना पड़ रहा है, नौबत यहां तक आ गयी है कि इस मामले में देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट तक को हस्तक्षेप करना पड़ा है. दिल्ली में जगह-जगह केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली के पानी का बंदोबस्त करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से दिल्ली सरकार की है, लेकिन केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर दिल्ली वालों को प्यासा मरने को मजबूर कर रही है.
यूसुफ सराय में 'मटका फोड़' प्रदर्शन
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव दिल्ली में जल संकट के खिलाफ यूसुफ सराय में 'मटका फोड़' विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का कहना है, ''पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं और मौजूदा जल संकट का कोई समाधान नहीं किया गया है...अगर हरियाणा या यूपी पानी नहीं दे रहे हैं तो केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रही है... कांग्रेस पार्टी गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली में 'मटका फोड़' विरोध प्रदर्शन कर रही है... उचित जांच होनी चाहिए.