रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो भी तैयार करने में जुटी हुई है. झारखंड कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों और झारखंडी मानस के हितों को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र तैयार कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में राज्य भर से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें सिख समुदाय से लेकर बंगाली समुदाय को न्याय दिलाने का मुद्दा भी शामिल रहा.
बैठक के बाद मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस अपना चुनावी घोषणापत्र रियलिटी यानी वास्तविकता पर आधारित रखेगी. बंधु तिर्की ने कहा कि घोषणापत्र में उन्हीं वादों को शामिल किया गया है, जिन्हें कांग्रेस पूरा कर सकती है. घोषणापत्र को लेकर जिला और प्रमंडल स्तर पर चौपाल आयोजित कर जनता की राय ली गई है.
बंधु तिर्की ने कहा कि घोषणापत्र जारी करने से पहले इसका प्रारूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य सहयोगी दलों के साथ भी साझा किया जाएगा, ताकि सभी सहयोगी दलों में सामंजस्य बना रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस द्वारा तैयार घोषणापत्र कांग्रेस घोषणापत्र समिति के राष्ट्रीय समन्वयक टी एस सिंहदेव को सौंपा जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनाव: कब जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रदेश प्रभारी ने दिया जवाब
कांग्रेस का इंटरनल सर्वे रिपोर्टः कई विधायकों को जनता ने नकारा, पार्टी टिकट काटेगी या फिर देगी मौका
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, इन नेताओं का टिक्ट फिक्स