ETV Bharat / state

'अंतिम चरण में कांग्रेस नेताओं को याद आ रहा बिहार'- खड़गे और राहुल के दौरे पर चिराग का तंज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chirag Paswan लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण बांकी है. बिहार में अब तक हुए छह चरणों के चुनाव प्रचार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दूर रहे हैं. अब सातवें चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सासाराम पहुंच रहे हैं. कल राहुल गांधी के दौरे की सूचना है. इस पर लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब अंतिम समय में बिहार को याद कर रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान
चिराग पासवान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 4:52 PM IST

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर. (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ती दिख रही है. छह चरणों तक बिहार में कांग्रेस के बड़े चेहरों की अनुपस्थिति पर एनडीए नेता सवाल उठाते रहे हैं. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सासाराम में प्रचार अभियान करने आ रहे हैं. इस राजनीतिक हलचल पर चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार को अब तक अनदेखा किया है और अंतिम क्षणों में उनकी सक्रियता महज दिखावा है.

"फाइनली उनको याद आया, जब हमने उनको आईना दिखाया. तब इन लोगों को बिहार और बिहारी की चिंता हुई. सातवें चरण में इन लोगों ने बिहारी की सुध लेने की सोची है. हम लोग मूर्ख हैं, हम लोग को नहीं समझ में आता है कि छह चरण में किस तरीके से बिहार और बिहारी के अनदेखी की. अगर आपको नहीं जरूरत है तो नहीं साथ देने वाला है आपका."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर

सभी 40 सीटों पर जीत का दावाः चिराग पासवान ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप बिहार और बिहारी में अंतर कीजिएगा बिहार और बिहारी आपका समर्थन कभी नहीं करेगा. यह फैसला हो चुका है. 4 तारीख को औपचारिक ऐलान होना बाकी है. दरअसल, चिराग पासवान का इशारा 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की ओर था. उन्होंने दावा किया कि अबतक छह चरण के चुनाव में एनडीए को लगभग 350 से ज्यादा सीटें आनेवाली है. बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया.

आरक्षण और संविधान को खतरा नहींः आरक्षण को लेकर तेजस्वी के द्वारा पीएम मोदी को लिखे पत्र पर चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत एनडीए के तमाम घटक दलों की नीति पूरी तरह से स्पष्ट है. उन्होंने राजद पर आरक्षण को लेकर डराने का प्रयास करने की बात कही. कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. 2015 में यह प्रयास करके देख चुके हैं. चिराग पासवान ने कहा कि ना तो आरक्षण को खतरा है ना ही संविधान को कहीं से खतरा है. जिस तरीके का डर फैलाने का ये लोग प्रयास कर रहे हैं, इस बार बिहारी डरने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव आएंगे-जाएंगे लेकिन संविधान और सामाजिक संरचना पर अब और आघात मत कीजिये', तेजस्वी ने PM मोदी को लिखा खत - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

इसे भी पढ़ेंः 'आप तो पारिवारिक आरक्षण के पक्षधर हैं, आपको क्या लेना-देना', PM के नाम तेजस्वी के लेटर पर JDU का पलटवार - Neeraj Kumar

इसे भी पढ़ेंः 'गरिमा विहीन हो गए हैं प्रधानमंत्री', RJD सांसद ने 'मुजरा' वाले बयान को लेकर PM मोदी को घेरा - MANOJ JHA

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर. (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ती दिख रही है. छह चरणों तक बिहार में कांग्रेस के बड़े चेहरों की अनुपस्थिति पर एनडीए नेता सवाल उठाते रहे हैं. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सासाराम में प्रचार अभियान करने आ रहे हैं. इस राजनीतिक हलचल पर चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार को अब तक अनदेखा किया है और अंतिम क्षणों में उनकी सक्रियता महज दिखावा है.

"फाइनली उनको याद आया, जब हमने उनको आईना दिखाया. तब इन लोगों को बिहार और बिहारी की चिंता हुई. सातवें चरण में इन लोगों ने बिहारी की सुध लेने की सोची है. हम लोग मूर्ख हैं, हम लोग को नहीं समझ में आता है कि छह चरण में किस तरीके से बिहार और बिहारी के अनदेखी की. अगर आपको नहीं जरूरत है तो नहीं साथ देने वाला है आपका."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर

सभी 40 सीटों पर जीत का दावाः चिराग पासवान ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप बिहार और बिहारी में अंतर कीजिएगा बिहार और बिहारी आपका समर्थन कभी नहीं करेगा. यह फैसला हो चुका है. 4 तारीख को औपचारिक ऐलान होना बाकी है. दरअसल, चिराग पासवान का इशारा 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की ओर था. उन्होंने दावा किया कि अबतक छह चरण के चुनाव में एनडीए को लगभग 350 से ज्यादा सीटें आनेवाली है. बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया.

आरक्षण और संविधान को खतरा नहींः आरक्षण को लेकर तेजस्वी के द्वारा पीएम मोदी को लिखे पत्र पर चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत एनडीए के तमाम घटक दलों की नीति पूरी तरह से स्पष्ट है. उन्होंने राजद पर आरक्षण को लेकर डराने का प्रयास करने की बात कही. कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. 2015 में यह प्रयास करके देख चुके हैं. चिराग पासवान ने कहा कि ना तो आरक्षण को खतरा है ना ही संविधान को कहीं से खतरा है. जिस तरीके का डर फैलाने का ये लोग प्रयास कर रहे हैं, इस बार बिहारी डरने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव आएंगे-जाएंगे लेकिन संविधान और सामाजिक संरचना पर अब और आघात मत कीजिये', तेजस्वी ने PM मोदी को लिखा खत - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

इसे भी पढ़ेंः 'आप तो पारिवारिक आरक्षण के पक्षधर हैं, आपको क्या लेना-देना', PM के नाम तेजस्वी के लेटर पर JDU का पलटवार - Neeraj Kumar

इसे भी पढ़ेंः 'गरिमा विहीन हो गए हैं प्रधानमंत्री', RJD सांसद ने 'मुजरा' वाले बयान को लेकर PM मोदी को घेरा - MANOJ JHA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.