पटना: रमजान का महीना चल रहा है. इस बीच देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले है. ऐसे में एक दूसरे से मिलने के बहाने बिहार में भी कई नए समीकरण बन रहे है. इस बीच इफ्तार पार्टी के दौरान सांसद तारिक अनवर ने भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है और उनके दावते इफ्तार में शामिल हुए. बता दें कि दिल्ली में फिलहाल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेताओं के बीच बैठक हो रही है. बैठक में कटिहार, पूर्णिया और औरंगाबाद सीट को लेकर समाधान निकालने की कोशिश चल रही है.
कांग्रेस और राजद में खींचतान जारी: इस बीच कटिहार सीट को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल में खींचतान चल रही है. राष्ट्रीय जनता दल कटिहार सीट पर अशफाक करीम को उम्मीदवार बनाना चाहती है. अशफाक करीम राज्य सभा सांसद रह चुके हैं. वहीं, तारिक अनवर भी कांग्रेस की टिकट पर कटिहार से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. कटिहार लोकसभा सीट पर वह सांसद भी रह चुके हैं और इस बार भी उनकी दावेदारी है. अगर राष्ट्रीय जनता दल कटिहार लोकसभा सीट नहीं छोड़ती है तो वैसे स्थिति में तारिक अनवर का नया आशियाना प्रशांत किशोर का दल हो सकता है.
'मैंने काम छोड़ा है, उसकी समझ नहीं': वहीं, इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो टीवी पर राजनीतिक दलों के बयानबाज नेता बने हुए हैं, कल तक उनके आका बैठकर हमसे सलाह लेते रहे हैं. फिलहाल लोगों को एहसास नहीं है कि मैं कितनी बड़ी व्यवस्था बना रहा हूं. मैंने काम छोड़ा है उसकी समझ नहीं छोड़ी है. मैंने जो अपने जीवन में काम किया है, उसके लिए मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. वो कार्य देश के सामने है. नीतीश कुमार ही क्यों मैंने मोदी के लिए भी काम किया है. इसके अलावा 10 राज्यों में चुनाव जीतवाए हैं.
जदयू के पास इतने पैसे नहीं की धन देंगे: प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया उसे अपने स्तर पर किया. हमारे पिताजी ने मुझे नहीं कर के दिया था. नीतीश कुमार मुझे क्या धन देंगे? अगर मुझे धन चाहिए ही होगा तो इतने बड़े-बड़े राज्यों में सरकारें बनी हैं, जिसको बनाने में मैंने कंधा लगाया है. नीतीश कुमार की पार्टी के पास इतना पैसा नहीं कि वो मुझे धन देंगे. मैंने जो काम किया है डंके की चोट पर किया है. अपनी समझ, अपनी ज्ञान से किया है. मैं जो काम करता था उससे पूरे देश में इस विधा को खड़ा किया गया है. आज देश में 20 हजार से ज्यादा बच्चे इस तरह के काम को कर रहे हैं.