नई दिल्ली: बीते कई महीनों से चल रहा चुनावी घमासान रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद थम खत्म हो गया. इसके बाद शाम से एग्जिट पोल में एनडीए को सबसे अधिक सीटे मिलने की बातें कही गई. इस बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एग्जिट पोल पर और ईवीएम पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जमीनी हकीकत से विपरीत नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, जिस हिसाब से एग्जिट पोल आए हैं अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ऐसे में तमाम विपक्षी दलों को इस विषय पर सोचना होगा. ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है और जब तक बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी. अगर बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होते तो विपक्ष को इसका बहिष्कार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वापस जाएंगे तिहाड़ जेल, खत्म हो रही है 21 दिन की जमानत
उन्होंने आगे कहा, इलेक्शन कमीशन पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता और ईवीएम पर भी नहीं. अगर ईमानदारी से चुनाव हो ते विपक्ष को चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता. एग्जिट पोल, इग्जैक्ट पोल नहीं है. अभी हमें चार जून के नतीजों का इंतजार है, लेकिन मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है. मैं तो पहले से कहता आ रहा हूं कि ईवीएम के साथ खिलवाड़ किया जाता है. मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा कि प्रधानमंत्री इस स्तर पर उतर आएं. आपने सारे मुसलमानों को सत्ता के लिए घुसपैठिया बता दिया. ऐसी बातें सुनकर सिर झुक जाता है.
यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल में पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्लीवासियों ने कहा नहीं था कोई संदेह