ETV Bharat / state

भाजपा जिन मुद्दों को लेकर आक्रामक थी, सरकार बनते ही साध ली चुप्पी: लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा - पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में भाजपा बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर सवाल उठाती थी. जब खुद पार्टी सरकार में आई है, तो इन मुद्दों पर चुप्पी साध ली है.

ex minister Rajkumar Sharma
पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 5:45 PM IST

राजकुमार शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक बनकर आए पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने का कहना है कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में जाएगी. जब हमारी सरकार थी तब भाजपा बेरोजगारी और अपराध को लेकर हमलावर रहती थी, लेकिन जब उनकी सरकार प्रदेश में सत्ता में आ गई है, तो इन मुद्दों पर चुप बैठ गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारीयों में जुट गई है. भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा पर्यवेक्षक बनकर आए हैं. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारीयों, राजनेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर संवाद किया. इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, कैलाश व्यास, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी सहित जिले के कहीं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता, लगे आरोप-प्रत्यारोप

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अच्छी तैयारी है. आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. उसके बाद जो भी कार्यकर्ता तय करेंगे, वही कांग्रेस का उम्मीदवार होगा और कांग्रेस बहुत मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में आने को बेकरार

क्या राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह उच्च श्रेणी का निर्णय है. इनका निर्णय आलाकमान को लेना है. यह मेरा विषय नहीं है, लेकिन मुझे सिर्फ भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता की सोच और क्या कांग्रेस कार्यकर्ता चाहता है? इस आधार पर टिकट दिया जाएगा. बैठक में जो संवाद के दौरान बात निकल कर सामने आएगी, उसे उच्च स्तरीय राजनेता को सौंप जाएगा.

लोकसभा चुनाव में रहने वाले मुद्दों के बारे में राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हम 70 सीट जीत पाए. विधानसभा चुनाव में कई कारण हो सकते हैं. लेकिन आज भी प्रदेश की जनता कहती है कि कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. इस लोकसभा चुनाव में देशव्यापी मुद्दे होंगे जिसमें बेरोजगारी, महंगाई के साथ ही अपराध शामिल है.राहुल गांधी की जो न्याय यात्रा चल रही है, उनको बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. मैं चाहता हूं कि इन मुद्दों पर हिंदुस्तान की जनता सोचेगी. देश आज किस दिशा में जा रहा है और जनता को क्या करना चाहिए.

पढ़ें: यूथ कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो अभियान: रोजगार को लेकर कार्यकर्ता खोलेंगे बीजेपी की पोल

प्रदेश में पहले आपकी सरकार थी, बेरोजगारी खत्म नहीं हुई, इस सरकार को तो अभी डेढ़ माह ही हुआ है, इस सवाल पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमने कब कहा कि हमने बेरोजगारी दूर कर दी. जब हमारी सरकार थी तब बीजेपी बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आक्रामक रहती थी. अब प्रदेश में उनकी सरकार आते ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर चुप बैठ गए हैं. सदन में भाजपा का फ्लोर मैनेजमेंट भी असफल रहा है. राजनीतिक पार्टीयों द्वारा विपक्ष में रहकर आरोप लगाना अलग चीज होती है, जब खुद सत्ता में होते हैं और धरातल पर काम करते हैं, तब सच्चाई का पता चलता है. सरकार भले ही बीजेपी की हो या कांग्रेस की, अपराध में कमी तब ही आ सकती है, जब जनता जागरूक होगी.

राजकुमार शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक बनकर आए पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने का कहना है कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में जाएगी. जब हमारी सरकार थी तब भाजपा बेरोजगारी और अपराध को लेकर हमलावर रहती थी, लेकिन जब उनकी सरकार प्रदेश में सत्ता में आ गई है, तो इन मुद्दों पर चुप बैठ गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारीयों में जुट गई है. भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा पर्यवेक्षक बनकर आए हैं. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारीयों, राजनेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर संवाद किया. इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, कैलाश व्यास, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी सहित जिले के कहीं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता, लगे आरोप-प्रत्यारोप

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अच्छी तैयारी है. आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. उसके बाद जो भी कार्यकर्ता तय करेंगे, वही कांग्रेस का उम्मीदवार होगा और कांग्रेस बहुत मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में आने को बेकरार

क्या राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह उच्च श्रेणी का निर्णय है. इनका निर्णय आलाकमान को लेना है. यह मेरा विषय नहीं है, लेकिन मुझे सिर्फ भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता की सोच और क्या कांग्रेस कार्यकर्ता चाहता है? इस आधार पर टिकट दिया जाएगा. बैठक में जो संवाद के दौरान बात निकल कर सामने आएगी, उसे उच्च स्तरीय राजनेता को सौंप जाएगा.

लोकसभा चुनाव में रहने वाले मुद्दों के बारे में राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हम 70 सीट जीत पाए. विधानसभा चुनाव में कई कारण हो सकते हैं. लेकिन आज भी प्रदेश की जनता कहती है कि कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. इस लोकसभा चुनाव में देशव्यापी मुद्दे होंगे जिसमें बेरोजगारी, महंगाई के साथ ही अपराध शामिल है.राहुल गांधी की जो न्याय यात्रा चल रही है, उनको बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. मैं चाहता हूं कि इन मुद्दों पर हिंदुस्तान की जनता सोचेगी. देश आज किस दिशा में जा रहा है और जनता को क्या करना चाहिए.

पढ़ें: यूथ कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो अभियान: रोजगार को लेकर कार्यकर्ता खोलेंगे बीजेपी की पोल

प्रदेश में पहले आपकी सरकार थी, बेरोजगारी खत्म नहीं हुई, इस सरकार को तो अभी डेढ़ माह ही हुआ है, इस सवाल पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमने कब कहा कि हमने बेरोजगारी दूर कर दी. जब हमारी सरकार थी तब बीजेपी बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आक्रामक रहती थी. अब प्रदेश में उनकी सरकार आते ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर चुप बैठ गए हैं. सदन में भाजपा का फ्लोर मैनेजमेंट भी असफल रहा है. राजनीतिक पार्टीयों द्वारा विपक्ष में रहकर आरोप लगाना अलग चीज होती है, जब खुद सत्ता में होते हैं और धरातल पर काम करते हैं, तब सच्चाई का पता चलता है. सरकार भले ही बीजेपी की हो या कांग्रेस की, अपराध में कमी तब ही आ सकती है, जब जनता जागरूक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.