रांची: कभी खुद कांग्रेस छोड़कर कुछ दिनों के लिए आजसू पार्टी का दामन थामने वाले कोल्हान के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू ने अपने अनुभव के आधार पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को कोई भी बड़ा फैसला करने से पहले 10 बार आगे दूर तक की सोच विचार कर फैसला लेने की सलाह दी है.
प्रदीप बलमुचू ने कहा कि वह कोल्हान की राजनीति को बखूबी जानते और समझते हैं. ऐसे न हो कि चम्पाई सोरेन अपना कदम बढ़ाकर बीच में फंस जाएं इसलिए कुछ भी कदम बढ़ाने से पहले वह दूर तक सोचें.
ठंडे दिमाग से सोचेंगे तो निश्चित रूप से कोई अच्छा रास्ता नजर आएगा
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि चंपाई सोरेन अगर ठंडे दिमाग से सोचेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें बेहतर रास्ते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि जिस दल में आपका एडजस्टमेंट नहीं हो सकता वहां आप बहुत दिन नहीं रह सकते. यह सर्वमान्य बात है उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के विचार और उनके आंदोलन की पृष्ठभूमि यह बताती है कि वह भाजपा में सूटेबल नहीं होंगे.
2019 में खुद कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल हो गए थे प्रदीप बलमुचू
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सरकार में जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन को प्रदीप बलमुचू की सलाह इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ वजहों से नाराज होकर प्रदीप बलमुचू भी 2019 में कांग्रेस छोड़ सुदेश महतो की आजसू पार्टी में शामिल हो गए थे. परंतु वहां उनका मन नहीं रमा और न ही वह खुद को आजसू में एडजस्टमेंट कर पाए.
2022 में उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की राजनीति में बहुत कुछ खोया. यह सही है कि धीरे-धीरे वह फिर से कांग्रेस में जमने और रमने लगे हैं, लेकिन एक तपाए और सबसे लंबे दिनों तक प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभालने वाले प्रदीप बलमुचू के राजनीतिक जीवन में यह यह दाग तो लग ही गया कि उन्होंने भी संकट के समय में कांग्रेस को छोड़ दिया था. यही वजह है कि प्रदीप बालमुचू अपने राजनीतिक मित्र चंपाई सोरेन को कोई भी फैसला काफी सोच समझ कर लेने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देखा है कि संगठन छोड़ने के बाद कोल्हान की राजनीति में फायदा कम नुकसान अधिक होता हैं.
ये भी पढ़ें-