जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि आज 13 सीटों पर मतदान हुआ है. हालांकि, पहले चरण में अपेक्षाकृत कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में मतदान का आंकड़ा बढ़ा है. इस बीच कांग्रेस के खेमे में राजस्थान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राजस्थान में कांग्रेस को मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिलने का दावा किया है.
पवन खेड़ा ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस डबल डिजिट में सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद राजस्थान में चार-पांच दिन रहे हैं. पार्टी जो सोच रही थी, उससे ज्यादा हम सीटें जीत रहे हैं. आज दूसरे चरण के मतदान की जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वो ज्यादा उत्साहवर्धक हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि वे कोटा भी जाकर आए हैं. वहां से भारतीय जानता पार्टी के टिकट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें. राजस्थान में 10 सीटें जीतेगी कांग्रेस, गुंजल चुनाव जीत रहे, इसलिए बिरला बौखलाहट में: धारीवाल
बिरला ने वादा नहीं निभाया : कोटा के लोगों ने उन्हें बताया कि 2014 का चुनाव जीतने के बाद ओम बिरला ने लोगों से वादा किया था कि वह अब अगला चुनाव तभी लड़ेंगे, जब कोटा में हवाई अड्डा ले आएंगे. पहले 2019 निकला अब 2024 आ गया है, लेकिन हवाई अड्डा नहीं आया है. इसके बावजूद ओम बिरला चुनाव लड़ने पहुंच गए. राजस्थान के लोग किसी को जुबान देते हैं तो उस पर कायम रहते हैं, लेकिन ओम बिरला ने वादा नहीं निभाया. लोग भी तैयार बैठे थे. कोटा में कुछ-कुछ हो रहा है.
दो चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती कांग्रेस : राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस को दो लोकसभा चुनाव में एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिली है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. सभी 25 सीटें भाजपा के खाते में गई थी, जबकि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 24 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर एनडीए में शामिल रहे हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जीत मिली थी. अब इस बार कांग्रेस कई सीटों पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.