ETV Bharat / state

बजट भाषण के दौरान मध्यप्रदेश के इन नेताजी के खर्राटे सोशल मीडिया पर हो गए वायरल - mukesh nayak video viral

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट मंगलवार को पेश किया. भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी पार्टी नेताओं ने टीवी पर बजट भाषण सुना. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के एक दिग्गज नेता खर्राटे भरते रहे. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी ने वायरल वीडियो पर करारा तंज कसा है.

MUKESH NAYAK VIDEO VIRAL
बजट भाषण के दौरान सो गए मुकेश नायक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 2:24 PM IST

भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान मध्यप्रदेश से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. असल में ये वीडियो कांग्रेस का मुख्यालय का है. ये वीडियो उस समय का है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना बजट भाषण पेश कर रही थी. पूरे वीडियो में वित्त मंत्री की आवाज सनाई दे रही है. भाषण के दौरान कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक गहरी नींद में खर्राटे भरते दिखाई दे रहे हैं.

नेताजी के खर्राटे सोशल मीडिया पर हो गए वायरल (ETV BHARAT)

कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का वीडियो वायरल

बजट के दौरान नींद ले रहे मीडिया विभाग के अध्यक्ष का ये वीडियो बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. वाजयेपी ने तंज कसते हुए लिखा "देश का बजट आ रहा है और कांग्रेस का मीडिया विभाग सो रहा है." बता दें कि पूर्व मंत्री और फिलहाल मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक वीडियो में नींद लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पीछे से वित्त मंत्री की आवाज भी सुनाई दे रही है. केवल मीडिया विभाग के अध्यक्ष नहीं, दो और नेता इस वीडियो में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी थी पार्टी, कांग्रेस ने किया खुलासा और मढ़ दिया आरोप

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मंत्री का टॉयलेट साफ करता है CEO'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- हमारा काम खत्म हुआ

गजब ये है कि जिस समय का ये वीडियो है उस समय मीडिया प्रभारी अपने कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजयपेयी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसे ट्वीट किया है. हितेष वाजपेयी ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है "देश का बजट आ रहा है और हमारी कांग्रेस का बूढा मीडिया सेल सो रहा है. धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले." उन्होंने लिखा "इन काग्रेसियों की वजह से हमारा काम भी खत्म हो गया." बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है.

भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान मध्यप्रदेश से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. असल में ये वीडियो कांग्रेस का मुख्यालय का है. ये वीडियो उस समय का है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना बजट भाषण पेश कर रही थी. पूरे वीडियो में वित्त मंत्री की आवाज सनाई दे रही है. भाषण के दौरान कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक गहरी नींद में खर्राटे भरते दिखाई दे रहे हैं.

नेताजी के खर्राटे सोशल मीडिया पर हो गए वायरल (ETV BHARAT)

कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का वीडियो वायरल

बजट के दौरान नींद ले रहे मीडिया विभाग के अध्यक्ष का ये वीडियो बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. वाजयेपी ने तंज कसते हुए लिखा "देश का बजट आ रहा है और कांग्रेस का मीडिया विभाग सो रहा है." बता दें कि पूर्व मंत्री और फिलहाल मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक वीडियो में नींद लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पीछे से वित्त मंत्री की आवाज भी सुनाई दे रही है. केवल मीडिया विभाग के अध्यक्ष नहीं, दो और नेता इस वीडियो में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी थी पार्टी, कांग्रेस ने किया खुलासा और मढ़ दिया आरोप

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मंत्री का टॉयलेट साफ करता है CEO'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- हमारा काम खत्म हुआ

गजब ये है कि जिस समय का ये वीडियो है उस समय मीडिया प्रभारी अपने कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजयपेयी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसे ट्वीट किया है. हितेष वाजपेयी ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है "देश का बजट आ रहा है और हमारी कांग्रेस का बूढा मीडिया सेल सो रहा है. धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले." उन्होंने लिखा "इन काग्रेसियों की वजह से हमारा काम भी खत्म हो गया." बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.