धनबाद: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने शुक्रवार को पद और पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. वह धनबाद से अनुपमा सिंह को टिकट देने से नाराज हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अपना इस्तीफा भेज दिया है. ललन चौबे ने पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी से लेकर अलकमाना तक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ललन चौबे ने अपने आवासीय कार्यकाल में कहा कि विधायक अनूप सिंह की पत्नी को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. ललन चौबे ने बताया है कि कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा सिंह एक घरेलू महिला हैं. जिसको राजनीति की समझ नहीं है. उन्होंने उनके पति अनूप सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कमाई प्रत्येक दिन एक करोड़ रुपये है और उन्होंने करोड़ों रुपये देकर टिकट खरीदा है. ललन चौबे ने कहा कि धनबाद के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो जाएगी.
कांग्रेस से इस्तीफा देन के बाद ललन चौबे ने कहा कि धनबाद से एक दर्जन लोगों का नाम दिया गया था. उसमें से एक को भी प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अनूप सिंह असम के मुख्यमंत्री से मिल कर प्रदेश सरकार को गिराने का प्रयास किया था. लेकिन जब वे पकड़े गए तो उन्होंने खुद कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया. ललन चौबे ने अनुपमा सिंह के ससुर और मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह पर आरोप लगाया है कि 2016 में उन्होंने नक्सलियों से मिल कर 1 हजार करोड़ का कोयले की लेन देन की थी. इस मामले में उन्होंने ने हाईकोर्ट ने 2017 में बेल दिया था. वहीं उनपर अपने मंत्री काल में ऋण घोटाले में नाम आया था. वह पूरी तरह से मजदूर विरोधी नेता थे.
ये भी पढ़ें: