इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र के महावीर बाग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर शुक्ला के पोते आर्यन शुक्ला रहते हैं. महिला सफाई कर्मचारी का आरोप है कि आर्यन शुक्ला ने उसके साथ अभद्रता करते हुए डंडा मार कर उसका हाथ तोड़ दिया. महिला सफाई कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला के पोते आर्यन शुक्ला के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
परिजनों ने सफाईकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
जैसे ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला को लगी, तो वे भी थाने पहुंच गए और थाने के अंदर कुर्सी डालकर बैठ गए. इस दौरान मीडिया भी पूरे मामले को कवर करने के लिए वहां पर पहुंची तो मीडिया कर्मियों को देखकर कांग्रेस नेता भड़क गए. उन्होंने कई मीडियाकर्मियों के कैमरे बंद करवा दिए. इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपा शंकर शुक्ला की बहु और कांग्रेस नेता सोनिया शुक्ला ने कहा, '' महिला सफाई कर्मी और उनका बेटा आए दिन उनके घर के बाहर खड़े हो जाते हैं और घर में मौजूद बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इस बात का विरोध आज जब बच्चियों ने किया तो महिला सफाई कर्मचारी और उनका बेटा उनकी बच्ची के साथ विवाद करने लगे. इस दौरान घर में मौजूद आर्यन शुक्ला ने बहनों की सुरक्षा के लिए बचाव किया तो उसपर हमला कर दिया गया. बचाव में आर्यन ने भी हमला किया. हम भी पुलिस के पास इस मामले की शिकायत लेकर आए हैं.''
Read more - होटल कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक की जगह एसिड पिलाया, इंदौर में व्यापारी की मौत का राज एक माह बाद खुला |
पुलिस का ये है कहना-
इस घटना पर इंदौर एसीपी विवेक सिंह चौहान ने कहा, '' महावीर बाग क्षेत्र में वहां रहने वाले आर्यमन शुक्ला का विवाद कचड़ा गाड़ी खड़ी करने पर सफाई कर्मियों से हुआ. इस झड़प में सफाई कर्मी को डंडे से चोट लगी है, जिसके बाद विभिन्न धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.''