बालाघाट। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वॉइन कर लिया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल से उनकी बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी. प्रधानमंत्री मोदी के बालाघाट आगमन के एक दिन पहले ही लिल्हारे ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया.
समर्थकों के साथ किया बीजेपी ज्वॉइन
पूरे देश और प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं का बीजेपी ज्वॉइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेसी विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले बालाघाट के जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश उर्फ राजा लिल्हारे सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गये. लिल्हारे के साथ उनके कई समर्थकों ने भी बीजेपी ज्वॉइन किया. सूत्रों कि मानें तो लंबे समय से उनकी चर्चा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर चल रही थी, लेकिन समय तय नहीं हो पा रहा था.
प्रह्लाद पटेल से संपर्क में थे
लिल्हारे के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मुहर तभी लग गई थी, जब पिछले दिनों बालाघाट प्रवास पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल आये थे. प्रह्लाद पटेल ने लोधी समाज की बैठक ली थी, जिसमें योगेश लिल्हारे मंत्री जी के बगल में बैठे नजर आये थे. भाजपा में जाना उनका तभी तय हो गया था, बस औपचारिकताएं शेष रह गई थी. अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाघाट आगमन के एक दिन पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
ये भी पढ़े: बालाघाट से भारती को टक्कर देंगे सम्राट, कांग्रेस के लिए जीत होगी आसान, या कंकर रोकेंगे रास्ता बालाघाट में टी-स्टॉल पर रुककर खुद चाय बनाने लगे कैलाश विजयवर्गीय, सामने आया ये वीडियो |
दर्जनों सरपंच और पदाधिकार भी हुए शामिल
राजा लिल्हारे द्वारा सोमवार को आस्था मंगल भवन, भटेरा चौकी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रह्लाद पटेल की मौजूगी में लिल्हारे और उनके समर्थकों के अलावा जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ दर्जनों सरपंच और पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए. वहीं, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह नगपुरे की कांग्रेस से भाजपा में वापसी हुई. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी को भाजपा का पटका देकर पार्टी में शामिल किया.
राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराने से थे नाराज
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि इस बार भाजपा 400 सीटें जीतने का लक्ष्य अवश्य पूरा करेगी. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने कहा कि जो राम मंदिर का आमंत्रण ठुकरा दे ऐसे व्यक्ति की पार्टी में रहना बेईमानी होगी.