ETV Bharat / state

अपनों के ही निशाने पर कांग्रेस नेता, सरकार की नीतियों पर सवाल ना उठाने का लगाया आरोप - Heera Singh Bisht target Congress - HEERA SINGH BISHT TARGET CONGRESS

Congress Leader Hira Singh Bisht उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गजों का मित्र विपक्ष को लेकर रवैया फिर चर्चाओं में है. इस बार पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने अपने बड़े नेताओं पर धामी सरकार की नीतियों के खिलाफ चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेसी दिग्गजों पर निजी हित के कारण ऐसा करने की तरफ भी इशारा किया है.

Congress leader Hira Singh Bisht
कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 7:12 AM IST

कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने पार्टी नेताओं पर लगाए आरोप (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस पर मित्र विपक्ष का आरोप लगाता रहा है. सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ खुलकर विरोध नहीं करने के लिए भी कांग्रेस राजनीतिक रूप से चर्चाओं में रही हैं. इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इसी तरह के आरोप लगाकर पार्टी में घमासान मचा दिया है.

हीरा सिंह ने अपने ही नेताओं को घेरा: हीरा सिंह बिष्ट उत्तराखंड में तिवारी सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मौजूदा स्थितियों को देखते हुए उन्होंने अपनी ही पार्टी के उन बड़े नेताओं को निशाने पर लिया है, जो तमाम मामलों को लेकर सीधे तौर पर बयान देते हुए नहीं दिखाई दे रहे.

सरकार विरोधी बयानों से परहेज: हालांकि उन्होंने पार्टी के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सीएम की रेस में रहने वाले नेताओं की बात कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि उनका निशाना प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता हैं. बड़ी बात यह है कि हीरा सिंह बिष्ट ने इन नेताओं को नसीहत देते हुए यह भी संकेत दिए कि उनकी पार्टी के यह नेता सरकार से निजी हित लेने के कारण सरकार विरोधी बयानों से परहेज कर रहे हैं.

इशारों-इशारों में लिया आड़े हाथों: प्रदेश कांग्रेस में बड़े चेहरों पर नजर दौड़ाएं तो इसमें सबसे पहला नाम पूर्व सीएम हरीश रावत का आता है, इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, करन माहरा और गणेश गोदियाल समेत हरक सिंह रावत पार्टी के बड़े चेहरे हैं.

सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे: हीरा सिंह बिष्ट कहते हैं कि राज्य में अवैध खनन जोरों पर है और कांग्रेस के नेता निजी हित या दूसरे कारणों से सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं जो कि गलत है. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों के मामले हो या भ्रष्टाचार की बात इन मुद्दों को उठाना बेहद जरूरी है. क्योंकि जनता कांग्रेस पर विपक्ष का जिम्मा दिए हुए है.
पढ़ें-गैरसैंण में अपने ही नेताओं पर 'फायर' हुये हरीश धामी, लगाये गंभीर आरोप, हाईकमान से करेंगे शिकायत

कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने पार्टी नेताओं पर लगाए आरोप (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस पर मित्र विपक्ष का आरोप लगाता रहा है. सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ खुलकर विरोध नहीं करने के लिए भी कांग्रेस राजनीतिक रूप से चर्चाओं में रही हैं. इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इसी तरह के आरोप लगाकर पार्टी में घमासान मचा दिया है.

हीरा सिंह ने अपने ही नेताओं को घेरा: हीरा सिंह बिष्ट उत्तराखंड में तिवारी सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मौजूदा स्थितियों को देखते हुए उन्होंने अपनी ही पार्टी के उन बड़े नेताओं को निशाने पर लिया है, जो तमाम मामलों को लेकर सीधे तौर पर बयान देते हुए नहीं दिखाई दे रहे.

सरकार विरोधी बयानों से परहेज: हालांकि उन्होंने पार्टी के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सीएम की रेस में रहने वाले नेताओं की बात कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि उनका निशाना प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता हैं. बड़ी बात यह है कि हीरा सिंह बिष्ट ने इन नेताओं को नसीहत देते हुए यह भी संकेत दिए कि उनकी पार्टी के यह नेता सरकार से निजी हित लेने के कारण सरकार विरोधी बयानों से परहेज कर रहे हैं.

इशारों-इशारों में लिया आड़े हाथों: प्रदेश कांग्रेस में बड़े चेहरों पर नजर दौड़ाएं तो इसमें सबसे पहला नाम पूर्व सीएम हरीश रावत का आता है, इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, करन माहरा और गणेश गोदियाल समेत हरक सिंह रावत पार्टी के बड़े चेहरे हैं.

सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे: हीरा सिंह बिष्ट कहते हैं कि राज्य में अवैध खनन जोरों पर है और कांग्रेस के नेता निजी हित या दूसरे कारणों से सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं जो कि गलत है. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों के मामले हो या भ्रष्टाचार की बात इन मुद्दों को उठाना बेहद जरूरी है. क्योंकि जनता कांग्रेस पर विपक्ष का जिम्मा दिए हुए है.
पढ़ें-गैरसैंण में अपने ही नेताओं पर 'फायर' हुये हरीश धामी, लगाये गंभीर आरोप, हाईकमान से करेंगे शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.