बाड़मेर. कांग्रेस के नेता एवं विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी के मामले में बाड़मेर पुलिस ने आरोपी युवक को गुजरात से धर दबोचा है. पुलिस आरोपी को पकड़कर बाड़मेर लेकर पहुची है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर नेताओं को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस के नेता और विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरीश चौधरी को वीपी बना नाम के एकाउंट से धमकी दी गई थी. धमकी में कहा गया कि हरीश चौधरी थोड़े दिन का ही मेहमान है.
आगे लिखा है कि हम हरीश चौधरी को मौत के घाट उतार देंगे. इस तरह की धमकी भरा स्क्रीन शॉर्ट सामने आने के बाद हरीश चौधरी के समर्थक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धमकी के स्क्रीन शॉर्ट वायरल होने के बाद हरीश चौधरी की ओर से पुलिस में इसकी शिकायत की गई थी. इस मामले में बाड़मेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है.
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर धमकी के मामले में 30 अप्रैल को एक परिवाद दिया गया था. इसमें स्पष्ट हुआ था कि वीर सिंह (20 वर्ष) पुत्र खुमाण सिंह निवासी आईनाथ का तला मिठड़ा ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी. जिस पर पुलिस टीम ने गुजरात के लुनावाडा गोधरा से पूछताछ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बने माहौल में आरोपी युवक ने आवेश में आकर इस तरह की पोस्ट की थी. इसको लेकर अब इस युवक को अपनी गलती पर शर्मिंदगी और पछतावा भी हो रहा है.
पूछताछ में किए खुलासे : आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास एक मोबाइल फोन है, जिसमें अलग-अलग नंबरों की सिम है. इंस्टाग्राम पर आईडी 'वीपी बन्ना 004' के नाम से बना रखी है. कुछ दिन पहले ही गुजरात काम पर गया था और वहीं से उसने यह पोस्ट की थी. आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि इंस्टाग्राम पर लोगों के निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में कमेंट देखा तो आवेश में आकर उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से बायतु विधायक हरीश चौधरी के नाम से धमकी देकर कमेंट किया. हालांकि, कुछ घंटों के बाद अपनी आईडी पोस्ट डिलीट कर अपना सिम कार्ड भी तोड़ दिया था.
हरीश चौधरी ने पुलिस से किया युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आग्रह : इधर हरीश चौधरी ने पुलिस प्रशासन से धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने को कहा है. युवक का भविष्य खराब ना हो, इसको देखते हुए हरीश चौधरी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है. हरीश चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है.