रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें पीएम मोदी ने राहुल गांधी को साहेबजादे कहा था. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी साहेबजादे नहीं, बल्कि शहीदजादे हैं .
07 मई को चाईबासा और बसिया में होगी राहुल गांधी की जनसभा
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि 07 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा और गुमला के बसिया में जनसभा होगी. साथ ही उसी दिन से कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की झारखंड में चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की झारखंड में चुनावी सभाएं होगी.
इंडिया ब्लॉक और कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैः प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अब तक हुए दो चरणों के मतदान में मोटे तौर पर जो ट्रेंड दिखा है उससे साफ है कि पहले दो चरण में इंडिया ब्लॉक और कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रहा है.
प्रधानमंत्री की भाषा मर्यादित नहीं- गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दो दिनों तक पीएम ने झारखंड में मुद्दों पर बात नहीं की. उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह ठीक नहीं था. उन्हें अपने 10 वर्षों की उपलब्धियां बतानी चाहिए थी. एक देश का पीएम जिसे देशवासियों ने 10 साल दिया, उन्होंने अपने जुमलों या वादों पर एक भी टिप्पणी नहीं की.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले पीएम मोदी को बताना चाहिए कि जिसपर आप 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, अगले दिन उसे उपमुख्यमंत्री बना देते हैं. असम के मुख्यमंत्री करप्ट थे, लेकिन भाजपा में जाकर मुख्यमंत्री और मोदी जी के एडवाइजर बने हुए है. बंगाल में भी ऐसा हुआ.
पीएम मोदी पर गुलाम अहमद मीर ने साधा निशाना
महिलाओं को लेकर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि क्या पीएम का दो जबान हैं, महिला सुरक्षा पर उनके जगह-जगह बयान बदल जाते हैं. सैकड़ों बलात्कार के आरोपी को टिकट देते हुए प्रचार करते हैं. क्या यह दोहरा मापदंड नहीं है. 2024 में देश और झारखंड उनकी दोहरे चरित्र को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है.
मोदी सरकार में अन्याय ही अन्याय हुआ है- गुलाम अहमद मीर
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पांच वर्षों में पीएमएवाई की राशि राज्य को क्यों नहीं मिली? 2019 में पलामू में मंडल बांध का जो वादा उन्होंने किया था उसका क्या हुआ ? जल-जंगल-जमीन और सरना धर्म कोड पर पीएम मोदी को बोलना चाहिए था. एक आदिवासी नौजवान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को अपदस्थ करने और बेवजह उन्हें जेल क्यों भेज दिया, इस पर बोलना चाहिए था.
अब जनता को हिसाब देने का समय आ गया है
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देशवासियों के गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रुपये अपने दोस्तों पर लुटा देने वाले पीएम मोदी को अब इसका हिसाब देने का समय आ रहा है. पीएम मोदी को सच्चाई की जानकारी नहीं होती. उन्हें मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस 326 सीट पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा सिर्फ एक नाम मोदी पर चुनाव कराना चाहती है, लेकिन कांग्रेस देश के लोगों से जुड़े मुद्दों की बात करते हैं.
मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करने का पीएम पर लगाया आरोप
पीएम मोदी का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि "औकात है तो कांग्रेस लिख कर दे कि आदिवासियों का हक मुसलमानों को नहीं देंगे " इस संबंध में पूछे गए सवाल पर गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पीएम देशवासियों को वास्तविक मुद्दे से भटकाने के लिए अनर्गल बयान देते हैं. कांग्रेस को मोदी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हमारे घोषणा पत्र से मोदी को बुखार चढ़ गया है. वह कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ें, जनता को गुमराह न करें. गुलाम अहमद मीर के संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य नेता शामिल थे.
ये भी पढ़ें-