नई दिल्ली: रोहिणी इलाके में सुबह की सैर पर निकले दिल्ली कांग्रेस के एक नेता की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. नेता की पहचान प्रशांत विहार निवासी हरि किशन जिंदल (62) के रूप में हुई है. घायल हरिकिशन को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू बताया कि, मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहिणी सेक्टर 14 में एक कार दुर्घटना होने के संबंध में प्रशांत विहार पुलिस को सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल व्यक्ति को रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव: जानकारी के अनुसार, हरिकिशन जिंदल परिवार के साथ प्रशांत विहार अंतर्गत बंदा बहादुर सोसाइटी में रहते थे. वह 2020 में वजीर पुर इलाके से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, अंतिम संस्कार में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल, हारून यूसुफ, संदीप दीक्षित समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस: प्रशांत विहार थाना पुलिस को जांच के दौरान अज्ञात वाहन का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर वाहन की पहचान करने का प्रयास जारी है. पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने के लिए लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है, और इसके लिए कई टीमों का गठित भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता बनेंगे उम्मीदवारों के भाग्य विधाता, जानिए चुनाव आयोग की तैयारियां