ETV Bharat / state

धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बोले- अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा, अब देश और प्रदेश से विदायी तय - Congress Big Attack On BJP - CONGRESS BIG ATTACK ON BJP

Congress Big Attack On BJP, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में अलार्मिंग कंडीशन में है. साथ ही राठौड़ ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

Dharmendra Singh Rathore
धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बोले- अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा (ETV BHARAT AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 10:36 PM IST

आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर : आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को अजमेर में राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल करार देते हुए तंज कसा. राठौड़ ने कहा कि अब भाजपा की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आने लगी है. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा भाजपा सरकार चालू रखने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि 25 लाख तक का बीमा चिरंजीवी योजना के माध्यम से करवाने की व्यवस्था गहलोत सरकार ने की थी. उसे घटाकर अब 5 लाख कर दिया गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है.

राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान देश में मॉडल स्टेट के रूप में जाना गया था. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जनकल्याण के लिए कई बेहतरीन योजनाएं दी थी. उनमें से कई योजनाओं की पूरे देश में प्रशंसा और चर्चा भी हुई. वहीं, भाजपा सरकार को बने 9 माह से ज्यादा हो गया है. 25 लाख तक के बीमा वाली चिरंजीवी योजना निरंतर बनी रहेगी या नहीं इसके बारे में सरकार का कोई मंत्री जवाब नहीं दे रहा है. साथ ही इस बीमा राशि को घटाकर 5 लाख कर दिया गया है. इसमें भी चुनिंदा लोगों को ही इसका फायदा मिल रहा है. सरपंच, प्रधान सामाजिक पेंशन स्कीम की मांग उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर सीएम भजनलाल का हमला, बोले- कांग्रेस का चरित्र सामने आया - CM Bhajanlal PC

राठौड़ ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम गहलोत सरकार ने शुरू की थी. वर्तमान में विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जवाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर भाजपा सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था का और भी बुरा हाल है. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके देश में राजस्थान की तर्ज पर एफआईआर अनिवार्य करने के लिए लिखा है. इससे अपराध के आंकड़े बढ़ेंगे, लेकिन पीड़ितों की फरियाद दर्ज होने से उन्हें राहत भी मिलेगी.

भाजपा के नेता ही उठा रहे सवाल : डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कहकर जनता को गुमराह कर चुनाव जीत कर आए सांसद भागीरथ चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद दिल्ली पहुंच गए. अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा में स्पीकर हैं. पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. अजमेर से देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा और राजस्थान राज्य धरोहर प्रांनोति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी अजमेर से हैं. सरकार में अजमेर से इतने नुमाइंदे होने के बाद भी अजमेर की पेयजल की हालत खराब है. यह आरोप कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि खुद भाजपा से अजमेर नगर निगम में मेयर रहे धर्मेंद्र गहलोत उठाया है. गहलोत की चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे फॉयसागर झील को ईआरसीपी से जोड़ने का झांसा भाजपा के नेता दे रहे हैं.

अजमेर में पानी की समस्या जस की तस : राठौड़ ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर तंज करते हुए कहा कि देवनानी अजमेर आते हैं तो बयान देते हैं कि 24 घंटे में पानी मिलेगा. ईआरसीपी से फॉयसागर झील को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी जवाब दे रहे हैं कि 48 घंटे में अजमेर में पानी की सप्लाई हो रही है. वहीं, स्पीकर देवनानी और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल कह रहे हैं कि पानी की सप्लाई 90 से 96 घंटे में हो रही है. विधानसभा में भी झूठ बोला जा रहा है, जो काफी गंभीर बात है. देवनानी अजमेर आते हैं तो अधिकारियों को फटकार लगाते हैं. नतीजा आज तक देखने को नहीं मिला है. अब तो अधिकारी भी समझ गए हैं कि ऐसा ही चलेगा. अजमेर में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. सड़कों के हाल बेहाल है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के कानों तले जू तक नहीं रेंग रही है.

इसे भी पढ़ें - मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- गांधी परिवार को खुश करने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं डोटासरा - Suresh Singh Rawat Statement

अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा : कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाजपा के जनप्रतिनिधि बच नहीं सकते हैं. सरकार को 9 महीने बीत चुके हैं. यदि कांग्रेस से गलती हुई है तो जनता ने भाजपा को मौका दिया है. भाजपा सरकार को पेयजल व्यवस्था और सड़कों की बदहाली सुधारनी चाहिए. खैर, राजस्थान सरकार पर्ची से बनी हुई है. कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में अलार्मिंग कंडीशन में है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के नेता कहते थे कि पार्टी के निष्ठावान लोगों को राज्यसभा में भेजेंगे, लेकिन हरियाणा से कांग्रेस के नेता रहीं किरण चौधरी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी है. राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजा जा रहा है.

भाजपा के दिन पूरे हो चुके हैं : राठौड़ ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी कलह अब सामने आ चुकी है. किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. मीणा मंत्री है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है. जनता के सामने भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी रो रही हैं. ऐसे में अब भाजपा के जाने के दिन आ गए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता की आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस का हर आम कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहा है. जनता में कांग्रेस के नेताओं की साख बढ़ी है. देश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे.

आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर : आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को अजमेर में राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल करार देते हुए तंज कसा. राठौड़ ने कहा कि अब भाजपा की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आने लगी है. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा भाजपा सरकार चालू रखने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि 25 लाख तक का बीमा चिरंजीवी योजना के माध्यम से करवाने की व्यवस्था गहलोत सरकार ने की थी. उसे घटाकर अब 5 लाख कर दिया गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है.

राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान देश में मॉडल स्टेट के रूप में जाना गया था. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जनकल्याण के लिए कई बेहतरीन योजनाएं दी थी. उनमें से कई योजनाओं की पूरे देश में प्रशंसा और चर्चा भी हुई. वहीं, भाजपा सरकार को बने 9 माह से ज्यादा हो गया है. 25 लाख तक के बीमा वाली चिरंजीवी योजना निरंतर बनी रहेगी या नहीं इसके बारे में सरकार का कोई मंत्री जवाब नहीं दे रहा है. साथ ही इस बीमा राशि को घटाकर 5 लाख कर दिया गया है. इसमें भी चुनिंदा लोगों को ही इसका फायदा मिल रहा है. सरपंच, प्रधान सामाजिक पेंशन स्कीम की मांग उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर सीएम भजनलाल का हमला, बोले- कांग्रेस का चरित्र सामने आया - CM Bhajanlal PC

राठौड़ ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम गहलोत सरकार ने शुरू की थी. वर्तमान में विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जवाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर भाजपा सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था का और भी बुरा हाल है. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है. आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके देश में राजस्थान की तर्ज पर एफआईआर अनिवार्य करने के लिए लिखा है. इससे अपराध के आंकड़े बढ़ेंगे, लेकिन पीड़ितों की फरियाद दर्ज होने से उन्हें राहत भी मिलेगी.

भाजपा के नेता ही उठा रहे सवाल : डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कहकर जनता को गुमराह कर चुनाव जीत कर आए सांसद भागीरथ चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद दिल्ली पहुंच गए. अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा में स्पीकर हैं. पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. अजमेर से देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा और राजस्थान राज्य धरोहर प्रांनोति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी अजमेर से हैं. सरकार में अजमेर से इतने नुमाइंदे होने के बाद भी अजमेर की पेयजल की हालत खराब है. यह आरोप कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि खुद भाजपा से अजमेर नगर निगम में मेयर रहे धर्मेंद्र गहलोत उठाया है. गहलोत की चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे फॉयसागर झील को ईआरसीपी से जोड़ने का झांसा भाजपा के नेता दे रहे हैं.

अजमेर में पानी की समस्या जस की तस : राठौड़ ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर तंज करते हुए कहा कि देवनानी अजमेर आते हैं तो बयान देते हैं कि 24 घंटे में पानी मिलेगा. ईआरसीपी से फॉयसागर झील को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी जवाब दे रहे हैं कि 48 घंटे में अजमेर में पानी की सप्लाई हो रही है. वहीं, स्पीकर देवनानी और अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल कह रहे हैं कि पानी की सप्लाई 90 से 96 घंटे में हो रही है. विधानसभा में भी झूठ बोला जा रहा है, जो काफी गंभीर बात है. देवनानी अजमेर आते हैं तो अधिकारियों को फटकार लगाते हैं. नतीजा आज तक देखने को नहीं मिला है. अब तो अधिकारी भी समझ गए हैं कि ऐसा ही चलेगा. अजमेर में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. सड़कों के हाल बेहाल है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के कानों तले जू तक नहीं रेंग रही है.

इसे भी पढ़ें - मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- गांधी परिवार को खुश करने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं डोटासरा - Suresh Singh Rawat Statement

अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा : कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाजपा के जनप्रतिनिधि बच नहीं सकते हैं. सरकार को 9 महीने बीत चुके हैं. यदि कांग्रेस से गलती हुई है तो जनता ने भाजपा को मौका दिया है. भाजपा सरकार को पेयजल व्यवस्था और सड़कों की बदहाली सुधारनी चाहिए. खैर, राजस्थान सरकार पर्ची से बनी हुई है. कांग्रेस सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में अलार्मिंग कंडीशन में है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के नेता कहते थे कि पार्टी के निष्ठावान लोगों को राज्यसभा में भेजेंगे, लेकिन हरियाणा से कांग्रेस के नेता रहीं किरण चौधरी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी है. राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजा जा रहा है.

भाजपा के दिन पूरे हो चुके हैं : राठौड़ ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी कलह अब सामने आ चुकी है. किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. मीणा मंत्री है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है. जनता के सामने भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी रो रही हैं. ऐसे में अब भाजपा के जाने के दिन आ गए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता की आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस का हर आम कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहा है. जनता में कांग्रेस के नेताओं की साख बढ़ी है. देश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.