रोहतक: हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. शनिवार को लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के हॉल में महम के पूर्व विधायक उमेद सिंह की किताब आंदोलन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की है कि केंद्र सरकार किसानों के साथ हुए समझौते को तुरंत लागू करे. किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है.
किसानों की मांगें जल्द माने सरकार: दीपेंद्र हुड्ड ने कहा कि 101 किसान, अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में जाकर धरना देना चाहते हैं. लेकिन सरकार इजाजत नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन में भी किसानों की यही मांगें थी. किसानों को एमएसपी मिले. दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि केंद्र सरकार अविलंब किसानों से बातचीत कर किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू करे.
नेता विपक्ष को लेकर बोले दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के संबंध में भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और जल्द ही चयन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, हरियाणा में मजबूत और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के लगभग बराबर ही वोट प्रतिशत मिला है.
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: