देहरादून: 26 फरवरी से देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां सरकार ने तेज कर दी हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कम से कम दो हफ्ते तक चलना चाहिए.
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा जानकारी मिल रही है कि 26 फरवरी से देहरादून में बजट सत्र होने जा रहा है. इसकी अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है. उन्होंने बजट सत्र की अवधि लंबी रखे जाने की मांग की है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा बजट सत्र प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है. उसके अगले दिन बजट पेश किया जाएगा. तीसरे दिन बजट पर सामान्य चर्चा होनी है. इसमें 70 विधानसभा के सदस्य चर्चा में भाग लेंगे. उस चर्चा के लिए दो दिन का समय चाहिए होगा.
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा सामान्य बजट पर चर्चा के बाद विभाग वार चर्चा के लिये चार से पांच दिन का समय चाहिए. उन्होंने सरकार से कम से कम दो हफ्ते बजट सत्र चलाये जाने की मांग की. भुवन कापड़ी ने कहा विधानसभा के बजट सत्र के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार,अंकिता भंडारी हत्याकांड, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी ,बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाएं जैसे प्रमुख मुद्दे भी बजट सत्र के दौरान उठाएगी.उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही जनता की आवाज को उठाने का काम करती है. इस बार भी कांग्रेस सड़क के मुद्दों को सदन में उठाएगी.
पढ़ें- 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा उत्तराखंड बजट सत्र, विधानसभा को मिले अब तक 250 से अधिक सवाल