रांची: लंबे अंतराल के बाद शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में झामुमो और कांग्रेस की ओर से संयुक्त मीडिया संवाद का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हुए. दोनों नेताओं ने पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुई ईडी की कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि देश में तानाशाह की सरकार चल रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने तो चेतावनी भरे लहजे में यह भी बोल गए कि 2024 में होनेवाले चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनी तो इनके (भाजपा) कितने लोग जेल जाएंगे. वहीं झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों का दुरुपयोग भाजपा के इशारे पर ईडी के अधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिनपर कार्रवाई होनी चाहिए, उस पर कार्रवाई नहीं होती.
देश में तानाशाही सरकार, विपक्षियों को किया जा रहा है टारगेट- बंधु तिर्की
कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि देश में तानाशाही की स्थिति है और इस वजह से देशवासी विचलित हैं. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार तानाशाही की सरकार चला रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और साजिश की वजह से पहले झारखंड के लोकप्रिय और निर्वाचित सीएम हेमंत सोरेन को त्याग पत्र देना पड़ा और बिना सबूत की उनकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद वही षड्यंत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ दोहराया गया.उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल भाजपा की बात मान जाते तो संभव है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होती. बंधु तिर्की ने कहा कि 2024 में जब चुनाव के बाद हमारी सरकार बनी तो इनके कितने लोग जेल जाएंगे यह गिनती नहीं कर पाएंगे.
देशवासियों को जागरूक रहने की जरूरतः बंधु
बंधु तिर्की ने कहा कि संघर्ष और कुर्बानी के बाद मिली आजादी और लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में अब देश और राज्य की जनता को भी यह समझने की जरूरत है कि कैसे संविधान खतरे में है और उसका क्या क्या नुकसान हमें होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि राज्य की जनता भाजपा और एनडीए को औकात जरूर बताएगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और मोदी-अमित शाह की जोड़ी देश को रसातल में ले जाने में लगी है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पीएमएलए के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल हो रहा हैः झामुमो
पीएमएलए यानी (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग) एक्ट के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्र के इशारे पर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है. पीएमएलए के क्लाउज -15 में जो ताकत ईडी को दी गई है, आज उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जहां इलेक्टोरल बांड्स से चंदा के मामले में मनी ट्रेल हुआ, वहां ईडी चुप है और दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं को गलत मामले में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है. इलेक्टोरल बांड्स के द्वारा जो अवैध रकम वसूली गई उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह बड़ा सवाल है. सुप्रियो ने कहा कि हेमंत सोरेन को जमीन के मामले में घोटाले का षड्यंत्र रचकर फंसाया गया. इसी तरह केजरीवाल को फंसाया गया है. चुनाव को एकतरफा करने के लिए यह सब किया जा रहा है.
कांग्रेस का बैंक खाता सीज करना अपराधः जेएमएम
झामुमो ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 30 साल पुराने मामले को सामने लाकर चुनाव से पहले पार्टी का बैंक खाता सील करने पर कहा कि सीता राम केसरी के जमाने में 14 लाख 40 हजार कैश डिपॉजिट करने बहुत समय लगा था. इसी बात को आधार बनाकर पॉलिटिकल पार्टी के फंड पर डाका डाला जा रहा है. अब तो डर इस बात का है कि कहीं भाजपा और उसका तंत्र झामुमो और कांग्रेस कार्यालय पर हमला ना बोल दें. झामुमो ने राष्ट्रपति से इन सभी मामलों में स्वतः संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि महामहिम यह सुनिश्चित करें कि लोकसभा चुनाव समतल जमीन पर हो.
ये भी पढ़ें-
रांची में आदिवासी संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुआ अन्याय