लखनऊ: राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने सोमवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सवालों की झड़ी लगा दी. प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी को अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड देश के सामने रखना था. लेकिन, वो अभी तक नहीं आई है. रिपोर्ट अगर आती तो पता चलता कि उन्होंने जो वादे किए थे उनका क्या हुआ? 2022 तक क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? एमएसपी पर कानून का क्या हुआ? किसान आत्महत्या रुकनी थी नहीं रुकी, कृषि उपकरणों पर भारी जीएसटी लगा है, उसे कम होना था.
अलका लांबा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि किसान दिल्ली की दहलीज पर पहुंच रहा है. 14 फरवरी को किसान दिल्ली कूच करेगा. इससे घबराकर हरियाणा की डबल इंजन की तानाशाह सरकार ने वहां पर कर्फ्यू लगा दिया. इंटरनेट बंद कर दिया गया है. रास्तों पर कील बिछा दी गई है. ताकि किसान दिल्ली की ना जा पाएं.
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री का 400 का दावा देश का अन्नदाता फेल कर देगा. हमारी बेटियां आज न्याय मांग रही हैं. बलात्कारियों के पोस्टर बृजभूषण शरण सिंह कुलदीप सिंह लगाकर क्या आपने बेटियों के साथ न्याय किया. क्या आधी आबादी आपको 400 पार करवाएगी. बेरोजगारी दर ने 45 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रेलवे सहित 60 लाख पद देश के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं. मोदी की इसी सरकार में 2021 में एक करोड़ बेरोजगार थे. आज 4 करोड़ तक पहुंच गए हैं.
सेना को कमजोर करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है. सरहद पर तैनात जवानों की पक्की सेवा आपने रद्द कर दी. ठेके पर 4 साल की नौकरियां आपने दी हैं. ठेके की 4 साल की नौकरी में पंजाब का अमृतपाल सिंह शहीद हुआ. उसे शहिद का दर्जा आपने नहीं दिया. शाहिद अमृतपाल सिंह का पार्थिव शरीर निजी एंबुलेंस से लाया गया और परिवार से उसका पैसा मांगा गया.
अलका लांबा ने कहा कि हम आधी आबादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. हमारी राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने 40% सीटें आरक्षित कर दी थीं. बृजभूषण शरण सिंह जैसे सांसद के सामने हमारी बहनों को टिकट दीजिए और देखिए वह कैसे लोकसभा पहुंचता है. बीते विधानसभा चुनाव में जिन 150 महिलाओं को हमने टिकट दिया था, वह चुनाव हारी हैं. वह प्रियंका गांधी के आह्वान पर एक योद्धा की तरह मैदान में उतरीं थीं.
ये भी पढ़ेंः यूपी की 10 राज्यसभा सीटों में 7 पर भाजपा की जीत पक्की, जयंत चौधरी कर सकते हैं खेला