ETV Bharat / state

चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं या पार्टी के जनांदोलन में दिया है साथ, कांग्रेस कर रही आकलन - Jharkhand Assembly Elections 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 3:33 PM IST

Scrutiny of Candidates. झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं से आवेदन मांगे है. जिसके तहत पलामू में 69 नेताओं ने आवेदन दिया है. पार्टी की ओर से यह आकलन किया जा रहा है कि ये लोग सिर्फ चुनाव लड़ने चाहते हैं या फिर पार्टियों के जन आंदोलन में भी अपनी भागीदारी निभाई है.

Jharkhand Assembly Elections 2024
पलामू कांग्रेस कार्यालय (ईटीवी भारत)

पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इंडिया ब्लॉक के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल कौन-कौन से सीट पर लड़ेंगे यह भी तय नहीं हुआ है. कांग्रेस टिकट के बंटवारे को लेकर रायशुमारी भी कर रही है और रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.

कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक (ईटीवी भारत)

पलामू जिला से 69 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और अपना बायोडाटा पार्टी को दिया था. इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस यह आकलन कर रही है कि टिकट मांगने वाले नेता चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ सक्रिय हुए हैं या पार्टी के जन आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं.

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक का कहना है कि गठबंधन के तहत कांग्रेस की तरफ वही नेता चुनाव लड़ेंगे जो जिताउ होंगे. सिर्फ चुनाव लड़ने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा. बिटटू पाठक ने बताया कि यह भी आकलन किया जा रहा है कि नेता सिर्फ टिकट मांग रहें है या पार्टी के जनआन्दोलन में कभी सक्रिय रहे हैं या नहीं. कांग्रेस ने जन मुद्दों को लेकर कई आंदोलन शुरू किया था और यात्रा भी निकाली थी.

इन आंदोलन में पार्टी के नेताओं ने कितनी भागीदारी निभाई है इसकी भी रिपोर्ट तैयार की गई है. कांग्रेस पलामू में डालटनगंज, पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. डालटनगंज से 19 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन है. इसके अलावा पांकी, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद से भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-

कौन होगा इंडिया ब्लॉक से प्रत्याशी! बिठाया जा रहा समीकरण, अल्पसंख्यक-ओबीसी के खाते में एक-एक सीट - Jharkhand Assembly Elections 2024

इंडिया ब्लॉक के लिए मुसीबत बनी पलामू की ये तीन सीट, झामुमो, कांग्रेस और राजद सभी के नेता पेश कर रहे अपनी दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इंडिया ब्लॉक के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल कौन-कौन से सीट पर लड़ेंगे यह भी तय नहीं हुआ है. कांग्रेस टिकट के बंटवारे को लेकर रायशुमारी भी कर रही है और रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.

कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक (ईटीवी भारत)

पलामू जिला से 69 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और अपना बायोडाटा पार्टी को दिया था. इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस यह आकलन कर रही है कि टिकट मांगने वाले नेता चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ सक्रिय हुए हैं या पार्टी के जन आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं.

पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक का कहना है कि गठबंधन के तहत कांग्रेस की तरफ वही नेता चुनाव लड़ेंगे जो जिताउ होंगे. सिर्फ चुनाव लड़ने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा. बिटटू पाठक ने बताया कि यह भी आकलन किया जा रहा है कि नेता सिर्फ टिकट मांग रहें है या पार्टी के जनआन्दोलन में कभी सक्रिय रहे हैं या नहीं. कांग्रेस ने जन मुद्दों को लेकर कई आंदोलन शुरू किया था और यात्रा भी निकाली थी.

इन आंदोलन में पार्टी के नेताओं ने कितनी भागीदारी निभाई है इसकी भी रिपोर्ट तैयार की गई है. कांग्रेस पलामू में डालटनगंज, पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. डालटनगंज से 19 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन है. इसके अलावा पांकी, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद से भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-

कौन होगा इंडिया ब्लॉक से प्रत्याशी! बिठाया जा रहा समीकरण, अल्पसंख्यक-ओबीसी के खाते में एक-एक सीट - Jharkhand Assembly Elections 2024

इंडिया ब्लॉक के लिए मुसीबत बनी पलामू की ये तीन सीट, झामुमो, कांग्रेस और राजद सभी के नेता पेश कर रहे अपनी दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.