रायपुर: पहले चरण का बस्तर में मतदान खत्म हो गया. शांति पूर्ण मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग और सभी सियासी पार्टियों ने राहत की सांस ली है. मतदान के खत्म होते ही बीजेपी ने एकात्म परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी को जमकर कोसा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस का राजनीतिक खात्मा होना जरूरी है. देश और प्रदेश जब कांग्रेस मुक्त हो जाएगा तब नक्सलवाद पर लगाम लग जाएगा.
''कांग्रेस का राजनीतिक खात्मा होना जरूरी'': कांग्रेस पर सियासी प्रहार करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सालों तक कांग्रेस ने नक्सलियों के लिए आंसू बहाए हैं. चौधरी ने कहा कि नक्सलवाद को बढ़ावा कांग्रेस ने दिया है. बस्तर में आज जिस तरह से मतदान हुआ वो नक्सलवाद के मुंह पर करारा तमाचा है. बस्तर की जनता ने बुलेट की जगह बैलेट को चुना है. जहां पर हमारे बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई वहां पर भी लोगों ने बड़ी संख्या में निकलकर वोट किया है.
" जिस जगह पर भारतीय जनता पार्टी के उपसरपंच की हत्या नक्सलियों ने की थी. उसके गांव में भी लोकतंत्र के इस पर्व और त्योहार पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बुलेट की जगह लोगों ने बैलेट को महत्व दिया. बस्तर के अति संवेदनशील क्षेत्रों जिस तरह से लोगों ने निकलकर मतदान किया वो काबिले तारीफ है. लोगों ने बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. बीजेपी की सरकार में धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप खुले. लोगों ने बिना डर के अपने वोट का इस्तेमाल किया. बस्तर की जनता का लोकतंत्र के प्रति समर्पण साफ देखा जा सकता है. ये बुलेट पर बैलेट की विजय है. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बस्तर में 63.41 फीसदी मतदान: बस्तर में 63.41 फीसदी मतदान चुनाव आयोग के आंकड़ों में दर्ज हुआ है. ये आंकड़े पूरे डेटा सामने आने के बाद और बढ़ेंगे. बस्तर में जिस तरह से लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने वोट किया उससे चुनाव आयोग बेहद खुश है. पूरे बस्तर में सिर्फ एक नक्सली घटना को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.