ETV Bharat / state

भीम आर्मी यदि दोषी तो कार्रवाई के पक्ष में कांग्रेस, साय सरकार में समुदाय विशेष का हो रहा उत्पीड़न: शिव कुमार डहरिया - Balodabazar Violence - BALODABAZAR VIOLENCE

Congress Investigation Team At Girodpuri Dham बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया. इस जांच दल का संयोजक पूर्व मंत्री शिव डहरिया को बनाया गया है. गुरुवार को जांच दल घटना स्थल पहुंचा और जांच की. डहरिया ने कहा कि घटना में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई जरूर होगी लेकिन ये बात भी सामने आ रही है कि भाजपा सरकार विशेष समुदायों के निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 9:48 AM IST

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना के बाद कांग्रेस कमेटी ने जांच दल गठित की है. 7 सदस्यीय जांच दल गुरुवार सुबह गिरौदपुरी धाम पहुंचा. वहां पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा पहुंचा. इसके बाद जांच दल बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और हिंसा और आगजनी का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.

balodabazar violence
गिरौदपुरी धाम में कांग्रेस ने की पूजा अर्चना (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिम्मेदार: बलौदा बाजार में हिंसा और आगजनी की घटना का जायजा लेने के बाद कांग्रेस जांच कमेटी के संयोजक शिव डहरिया ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा "बलौदाबाजार में हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई. इस घटना के लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. ये छत्तीसगढ़ के इतिहास की पहली घटना है."

बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में विशेष समुदाय के साथ भाजपा सरकार गलत व्यवहार कर रही है. विशेष समुदाय के लोगों को छत्तीसगढ़ की सरकार दुश्मन मानकर काम कर रही हैं.- शिव कुमार डहरिया, कांग्रेस नेता

"भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट और भीम क्रांतिवीर यदि दोषी तो हो कार्रवाई": डहरिया ने कहा "घटना में यदि भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट और भीम क्रांतिवीर के लोग शामिल होने की बात आए तो उन पर कार्रवाई के पक्ष में भी कांग्रेस है. इस घटना में विशेष समयुदाय के साथ ही यदि दूसरे समाज के भी लोग है तो उन पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. लेकिन ये बात भी सामने आ रही है कि विशेष समुदायों के निर्दोष लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है जो पूरी तरह गलत है.

बलौदाबाजार हिंसा में बड़ा एक्शन, कलेक्टर के एल चौहान और एसपी सदानंद कुमार सस्पेंड, अब तक 121 गिरफ्तार - Baloda bazar IAS or IPS Suspended
विष्णुदेव साय सरकार के 6 महीने, सत्ता पक्ष का दावा "संवर रहा है छत्तीसगढ़", विपक्ष ने बताया ''पूरी तरह फेल'' - VISHNUDEO SAI GOVERNMENT Six Month
कोरबा में कथित रुप से महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्त में आए गुंडे - Gang rape in korba


रायपुर: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना के बाद कांग्रेस कमेटी ने जांच दल गठित की है. 7 सदस्यीय जांच दल गुरुवार सुबह गिरौदपुरी धाम पहुंचा. वहां पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा पहुंचा. इसके बाद जांच दल बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और हिंसा और आगजनी का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.

balodabazar violence
गिरौदपुरी धाम में कांग्रेस ने की पूजा अर्चना (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिम्मेदार: बलौदा बाजार में हिंसा और आगजनी की घटना का जायजा लेने के बाद कांग्रेस जांच कमेटी के संयोजक शिव डहरिया ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा "बलौदाबाजार में हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई. इस घटना के लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. ये छत्तीसगढ़ के इतिहास की पहली घटना है."

बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में विशेष समुदाय के साथ भाजपा सरकार गलत व्यवहार कर रही है. विशेष समुदाय के लोगों को छत्तीसगढ़ की सरकार दुश्मन मानकर काम कर रही हैं.- शिव कुमार डहरिया, कांग्रेस नेता

"भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट और भीम क्रांतिवीर यदि दोषी तो हो कार्रवाई": डहरिया ने कहा "घटना में यदि भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट और भीम क्रांतिवीर के लोग शामिल होने की बात आए तो उन पर कार्रवाई के पक्ष में भी कांग्रेस है. इस घटना में विशेष समयुदाय के साथ ही यदि दूसरे समाज के भी लोग है तो उन पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. लेकिन ये बात भी सामने आ रही है कि विशेष समुदायों के निर्दोष लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है जो पूरी तरह गलत है.

बलौदाबाजार हिंसा में बड़ा एक्शन, कलेक्टर के एल चौहान और एसपी सदानंद कुमार सस्पेंड, अब तक 121 गिरफ्तार - Baloda bazar IAS or IPS Suspended
विष्णुदेव साय सरकार के 6 महीने, सत्ता पक्ष का दावा "संवर रहा है छत्तीसगढ़", विपक्ष ने बताया ''पूरी तरह फेल'' - VISHNUDEO SAI GOVERNMENT Six Month
कोरबा में कथित रुप से महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्त में आए गुंडे - Gang rape in korba


Last Updated : Jun 14, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.