ETV Bharat / state

राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान का विरोध, जयपुर में गांधी सर्किल पर कांग्रेस का मौन धरना

असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में स्थानीय भाजपा सरकार द्वारा व्यवधान डालने और उन्हें वहां मंदिर जाने से रोकने के विरोध में जयपुर में आज कांग्रेस ने मौन धरना दिया. गांधी सर्किल पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारे लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर धरना दिया.

कांग्रेस ने मौन धारण किया
कांग्रेस ने मौन धारण किया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 7:43 PM IST

गांधी सर्किल पर कांग्रेस का मौन धरना

जयपुर. असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में स्थानीय भाजपा सरकार द्वारा व्यवधान डालने और उन्हें वहां मंदिर जाने से रोकने के विरोध में जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने मौन धारण किया. गांधी सर्किल पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारे लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर धरने पर बैठे.

पूर्व मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, जिस अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान डाला जा रहा है. उन्हें मंदिरों में नहीं जाने दिया जा रहा है और सरकार उनकी यात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रही है. मुख्यमंत्री ट्वीट कर इसकी जानकारी दे रहे हैं. यह इस बात का परिचायक है कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते यह कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सत्याग्रह

जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन चलाएंगे : महेश जोशी ने कहा, राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश है कि 'डरो मत, न्याय के लिए लड़ो.' कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना डरे लगातार राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. हम अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. महेश जोशी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. यात्रा को जो अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. उससे भाजपा और असम सरकार को खतरा महसूस हो रहा है इसलिए वे इस यात्रा को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अन्याय का हर जगह मुकाबला किया जाएगा

उनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : महेश जोशी ने कहा आज सब चीजों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सरकार के कामों का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से भी सही नहीं है. उनका लोकतंत्र में यकीन ही नहीं है. चुप रहने की उनकी आदत है. मुद्दों पर बोलते नहीं है. गैर वाजिब मुद्दों पर बोलने की उनकी आदत है. पूरे देश में एक अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है. जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

गांधी सर्किल पर कांग्रेस का मौन धरना

जयपुर. असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में स्थानीय भाजपा सरकार द्वारा व्यवधान डालने और उन्हें वहां मंदिर जाने से रोकने के विरोध में जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने मौन धारण किया. गांधी सर्किल पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारे लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर धरने पर बैठे.

पूर्व मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, जिस अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की यात्रा में व्यवधान डाला जा रहा है. उन्हें मंदिरों में नहीं जाने दिया जा रहा है और सरकार उनकी यात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रही है. मुख्यमंत्री ट्वीट कर इसकी जानकारी दे रहे हैं. यह इस बात का परिचायक है कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते यह कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सत्याग्रह

जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन चलाएंगे : महेश जोशी ने कहा, राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश है कि 'डरो मत, न्याय के लिए लड़ो.' कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना डरे लगातार राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. हम अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. महेश जोशी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. यात्रा को जो अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. उससे भाजपा और असम सरकार को खतरा महसूस हो रहा है इसलिए वे इस यात्रा को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अन्याय का हर जगह मुकाबला किया जाएगा

उनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : महेश जोशी ने कहा आज सब चीजों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सरकार के कामों का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से भी सही नहीं है. उनका लोकतंत्र में यकीन ही नहीं है. चुप रहने की उनकी आदत है. मुद्दों पर बोलते नहीं है. गैर वाजिब मुद्दों पर बोलने की उनकी आदत है. पूरे देश में एक अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है. जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.