ETV Bharat / state

कांग्रेस के सिंबल पर लड़ना है विधानसभा का चुनाव तो 15 दिन के अंदर करें आवेदन! ऐसे होगा सिलेक्शन - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly elections. झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अपने नेताओं से विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन भी मंगवाए हैं. जो भी नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें अपने आवेदन जिलाध्यक्ष के पास जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Jharkhand assembly elections
कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 8:11 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेताओं से झारखंड कांग्रेस ने आवेदन मांगा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं को कितने दिनों के अंदर और कहां आवेदन जमा करने होंगे.

जिलाध्यक्ष के पास जमा करें अपना आवेदन

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने को इच्छुक नेता अपने विधानसभा सीट वाले जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पास आवेदन पत्र और बॉयोडाटा जमा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश भी दे दिया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी, पार्टी के आह्वान पर समय समय पर हुए कार्यक्रम, संगठन विस्तार में भूमिका सहित सभी जानकारियों से युक्त बायोडाटा प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा कर दें.

सभी आवेदनों को तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ने को इच्छुक सभी आवेदन करने वाले नेताओं का बॉयोडाटा और पार्टी के समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर हुए कार्यक्रम में सहभगिता, सदस्यता अभियान में उनका परफॉरमेंस के साथ साथ विनिबिलिटी की कसौटी पर परख कर उम्मीदवार के नाम फाइनल किये जायेंगे.

विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस गंभीर

कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है, सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत कराएं. इसके साथ ही साथ महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड की जनता के हित में शुरू किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के बीच लेकर जाएं, ताकि भाजपा राज्य के वोटरों को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके. भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे हैं झूठे प्रचार से भी आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर लोगों से संवाद स्थापित करते रहने के निर्देश सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए गए हैं.

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेताओं से झारखंड कांग्रेस ने आवेदन मांगा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं को कितने दिनों के अंदर और कहां आवेदन जमा करने होंगे.

जिलाध्यक्ष के पास जमा करें अपना आवेदन

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने को इच्छुक नेता अपने विधानसभा सीट वाले जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पास आवेदन पत्र और बॉयोडाटा जमा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश भी दे दिया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी, पार्टी के आह्वान पर समय समय पर हुए कार्यक्रम, संगठन विस्तार में भूमिका सहित सभी जानकारियों से युक्त बायोडाटा प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा कर दें.

सभी आवेदनों को तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ने को इच्छुक सभी आवेदन करने वाले नेताओं का बॉयोडाटा और पार्टी के समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर हुए कार्यक्रम में सहभगिता, सदस्यता अभियान में उनका परफॉरमेंस के साथ साथ विनिबिलिटी की कसौटी पर परख कर उम्मीदवार के नाम फाइनल किये जायेंगे.

विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस गंभीर

कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है, सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत कराएं. इसके साथ ही साथ महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड की जनता के हित में शुरू किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के बीच लेकर जाएं, ताकि भाजपा राज्य के वोटरों को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके. भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे हैं झूठे प्रचार से भी आम लोगों को सावधान रखने के लिए निरंतर लोगों से संवाद स्थापित करते रहने के निर्देश सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड कांग्रेस में फेरबदल की आहट! प्रदेश अध्यक्ष बदला तो कौन-कौन नेता हैं रेस में सबसे आगे - Jharkhand Assembly Election

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट का इंतजार, लोकसभा चुनाव में हार समीक्षा पर 16 जून को हुई थी बैठक - Jharkhand Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.