ETV Bharat / state

कांग्रेस के दलबदलू नेताओं पर पार्टी ने लिया स्टैंड, भविष्य में रहेगी 'NO ENTRY'! - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार हो रहे दलबदल के चलते सियासत गर्म है. राज्य में राजनीतिक दलों के भीतर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा दलबदल की ही हो रही है. खास बात यह है कि उत्तराखंड में जिस तरह एक के बाद एक कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं उसे नए राजनीतिक समीकरण भी बनते जा रहे हैं.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 7:44 PM IST

कांग्रेस के दलबदलू नेताओं पर पार्टी ने लिया स्टैंड.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में पार्टी नेताओं का 'हाथ' का साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है. 1967 से कांग्रेस में काम कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने के बाद आने वाले दिनों में कई नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस इस बात से अनजान है. लेकिन अब उत्तराखंड कांग्रेस ने भी ऐसे नेताओं के नाम को खंगालना शुरू कर दिया है जिनके कांग्रेस छोड़ने की संभावना दिखाई दे रही है.

मौजूदा स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी भी तमाम नेताओं के पार्टी छोड़ने से चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि जिन भी नेताओं को कांग्रेस छोड़नी है, वह पार्टी को छोड़ सकता है. लेकिन वह पार्टी हाईकमान के सामने यह बात जरूर रखेंगे कि जो इस वक्त मुश्किल समय में कांग्रेस को छोड़ रहा है, उसे वापस भविष्य में पार्टी में ना लिया जाए.

लोकसभा चुनाव में भले ही दलबदल को लेकर कांग्रेस को कई झटके लग चुके हो. लेकिन अब कांग्रेस इन हालातों से खुद को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि, कांग्रेस दल बदल कि राजनीति में भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की भी बात कहती रही है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव के कारण ही नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.

वहीं, भाजपा कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से नकारती हुई दिखाई देती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस केवल आरोप लगाकर खुद की विफलताओं को छुपाना चाहती है. यदि कोई व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो रहा है तो उससे उस पर चल रही जांच खत्म नहीं होती है. किसी पर कोई भी दबाव नहीं बनाया जा रहा. जो लोग भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई

कांग्रेस के दलबदलू नेताओं पर पार्टी ने लिया स्टैंड.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में पार्टी नेताओं का 'हाथ' का साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है. 1967 से कांग्रेस में काम कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने के बाद आने वाले दिनों में कई नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस इस बात से अनजान है. लेकिन अब उत्तराखंड कांग्रेस ने भी ऐसे नेताओं के नाम को खंगालना शुरू कर दिया है जिनके कांग्रेस छोड़ने की संभावना दिखाई दे रही है.

मौजूदा स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी भी तमाम नेताओं के पार्टी छोड़ने से चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ने की बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि जिन भी नेताओं को कांग्रेस छोड़नी है, वह पार्टी को छोड़ सकता है. लेकिन वह पार्टी हाईकमान के सामने यह बात जरूर रखेंगे कि जो इस वक्त मुश्किल समय में कांग्रेस को छोड़ रहा है, उसे वापस भविष्य में पार्टी में ना लिया जाए.

लोकसभा चुनाव में भले ही दलबदल को लेकर कांग्रेस को कई झटके लग चुके हो. लेकिन अब कांग्रेस इन हालातों से खुद को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि, कांग्रेस दल बदल कि राजनीति में भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की भी बात कहती रही है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव के कारण ही नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.

वहीं, भाजपा कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से नकारती हुई दिखाई देती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस केवल आरोप लगाकर खुद की विफलताओं को छुपाना चाहती है. यदि कोई व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो रहा है तो उससे उस पर चल रही जांच खत्म नहीं होती है. किसी पर कोई भी दबाव नहीं बनाया जा रहा. जो लोग भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई

Last Updated : Apr 8, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.