ETV Bharat / state

गढ़वाल कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की करोड़ों में संपत्ति लेकिन चुनाव के लिए मांग रहे चंदा, जानें क्यों? - Ganesh Godiyal asking for donations - GANESH GODIYAL ASKING FOR DONATIONS

Ganesh Godiyal is Asking for Donations गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल चंदा मांग रहे हैं. उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर जनता से चंदा देने की अपील की है.

photo- godiyal x account
फोटो-गोदियाल एक्स अकाउंट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:52 PM IST

देहरादूनः गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अपने हर कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी पीछे नहीं हैं. अनिल बलूनी भी रोड शो, डोर टू डोर और जनसभा के जरिए वोट बैंक कब्जाने के लिए हर पैंतरे अपना रहे हैं. लेकन इस बीच गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया के जरिए एक और इमोशनल कार्ड खेला है. गोदियाल जनता से चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांग रहे हैं. बता दें कि, चुनाव आयोग को दिए संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार गोदियाल उत्तराखंड के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

गोदियाल मांग रहे वोटर से चंदा: अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोदियाल ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ-साथ बैंक अकाउंट नंबर और क्यूआर कोड भी दिया है. गोदियाल का कहना है, 'भाजपा लगातार धनबल का प्रयोग कर रही है. ऐसे में मैं उनके सामने धन के मामले में कमजोर पड़ रहा हूं. लिहाजा, जनता से यह चाहता हूं कि मुझे कुछ अंश (चंदा) दान में दें'.

अपने बयान में आगे कहते हैं, 'मैं वादा करता हूं कि जो भी आप मुझे आशीर्वाद स्वरुप दे रहे हैं. वह मुझे इस चुनाव को लड़ने में बेहद कारगर साबित होगा. मैं अपने कामों से आपकी रकम को मेहनत करके लौटाऊंगा, इस क्षेत्र का विकास करूंगा.'

बीजेपी ने ली चुटकी: गोदियाल के इस संदेश के बाद भाजपा भी चुटकी ले रही है. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि गोदियाल करोड़पति होने के बावजूद जनता से चंदा मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने 70 साल तक जनता को ही लूट कर पैसा कमाया है. अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी. चौहान का कहना है कि गोदियाल के पास काफी पैसा है, इसलिए तो उनको नोटिस आ रहे हैं.

गोदियाल की संपत्ति: बता दें कि, राष्ट्रीय कांग्रेस के तमाम खातों को पहले ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सीज कर चुकी है. लिहाजा, केंद्रीय कांग्रेस भी बीजेपी पर इस बात को लेकर कई बार हमलावर होती दिखाई दी है. बात गणेश गोदयाल की करें तो चुनाव लड़ने के दौरान गणेश गोदियाल ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसके तहत गणेश गोदियाल के पास 2022 में 6 लाख 94 हजार 552 रुपये की चल संपत्ति थी. साल 2024 में ये बढ़कर 31 लाख 62 हजार 567 रुपये हो गई है. गणेश की अचल संपत्ति 2 करोड़ 40 लाख 59 हजार 666 रुपये है. गणेश गोदियाल के पास कोई भी चौपहिया वाहन नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

  1. फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल
  2. ये हैं उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट, बिना पार्टी फंड के लड़ सकते हैं चुनाव, देखें लिस्ट

देहरादूनः गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अपने हर कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी पीछे नहीं हैं. अनिल बलूनी भी रोड शो, डोर टू डोर और जनसभा के जरिए वोट बैंक कब्जाने के लिए हर पैंतरे अपना रहे हैं. लेकन इस बीच गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया के जरिए एक और इमोशनल कार्ड खेला है. गोदियाल जनता से चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांग रहे हैं. बता दें कि, चुनाव आयोग को दिए संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार गोदियाल उत्तराखंड के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

गोदियाल मांग रहे वोटर से चंदा: अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोदियाल ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ-साथ बैंक अकाउंट नंबर और क्यूआर कोड भी दिया है. गोदियाल का कहना है, 'भाजपा लगातार धनबल का प्रयोग कर रही है. ऐसे में मैं उनके सामने धन के मामले में कमजोर पड़ रहा हूं. लिहाजा, जनता से यह चाहता हूं कि मुझे कुछ अंश (चंदा) दान में दें'.

अपने बयान में आगे कहते हैं, 'मैं वादा करता हूं कि जो भी आप मुझे आशीर्वाद स्वरुप दे रहे हैं. वह मुझे इस चुनाव को लड़ने में बेहद कारगर साबित होगा. मैं अपने कामों से आपकी रकम को मेहनत करके लौटाऊंगा, इस क्षेत्र का विकास करूंगा.'

बीजेपी ने ली चुटकी: गोदियाल के इस संदेश के बाद भाजपा भी चुटकी ले रही है. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि गोदियाल करोड़पति होने के बावजूद जनता से चंदा मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने 70 साल तक जनता को ही लूट कर पैसा कमाया है. अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी. चौहान का कहना है कि गोदियाल के पास काफी पैसा है, इसलिए तो उनको नोटिस आ रहे हैं.

गोदियाल की संपत्ति: बता दें कि, राष्ट्रीय कांग्रेस के तमाम खातों को पहले ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सीज कर चुकी है. लिहाजा, केंद्रीय कांग्रेस भी बीजेपी पर इस बात को लेकर कई बार हमलावर होती दिखाई दी है. बात गणेश गोदयाल की करें तो चुनाव लड़ने के दौरान गणेश गोदियाल ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसके तहत गणेश गोदियाल के पास 2022 में 6 लाख 94 हजार 552 रुपये की चल संपत्ति थी. साल 2024 में ये बढ़कर 31 लाख 62 हजार 567 रुपये हो गई है. गणेश की अचल संपत्ति 2 करोड़ 40 लाख 59 हजार 666 रुपये है. गणेश गोदियाल के पास कोई भी चौपहिया वाहन नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

  1. फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल
  2. ये हैं उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट, बिना पार्टी फंड के लड़ सकते हैं चुनाव, देखें लिस्ट
Last Updated : Apr 3, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.