ETV Bharat / state

पांकी में कांग्रेस के पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने दिखाई ताकत, कहा- समाज को बांटने की हो रही साजिश - Jharkhand Assembly Election

पांकी विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने जन आशीर्वाद रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई.

Bittu Singh Jan Ashirwad rally
रैली के दौरान पूर्व विधायक बिट्टू सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 4:54 PM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह ने अपनी ताकत दिखाई है. हजारों की भीड़ के सामने देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह ने कहा है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में षड़यंत्र रचा जा रहा है. समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब हो कि बिट्टू सिंह के पिता विदेश सिंह चार बार पांकी के विधायक रह चुके हैं. जबकि देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह एक बार पांकी से विधायक रह चुके हैं. रविवार को बिट्टू सिंह ने जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. आशीर्वाद रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यह भीड़ पूरे विधानसभा क्षेत्र से आई थी.

पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने दिखाई ताकत (Etv Bharat)

पांकी के सिंचाई मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में साजिश रची जा रही है और समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. उनके कार्यकाल में कई बड़े काम हुए, लेकिन आज पांकी में सिर्फ और सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक की नीति मोहब्बत के नाम पर नफरत पैदा करने की है, जबकि वह नफरत के बाजार में प्यार बांट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान विधायक ने घोषणा पत्र के अनुसार चार काम भी नहीं किए हैं. बिट्टू सिंह ने कहा कि वह महागठबंधन सरकार का हिस्सा हैं और अपने प्रयास से पांकी में उन्होंने कई काम करवाए हैं, ताकि क्षेत्र की जनता को फायदा हो सके.

यह भी पढ़ें:

विनोद सिन्हा पांकी विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सीएम मधु कोड़ा हैं करीबी - Jharkhand Assembly Election

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA

विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता दिल सेः कहा- मेरी जीत से गरीब, दलित, शोषित समाज में खुशी - Jharkhand Assembly Election

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह ने अपनी ताकत दिखाई है. हजारों की भीड़ के सामने देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह ने कहा है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में षड़यंत्र रचा जा रहा है. समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब हो कि बिट्टू सिंह के पिता विदेश सिंह चार बार पांकी के विधायक रह चुके हैं. जबकि देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बिट्टू सिंह एक बार पांकी से विधायक रह चुके हैं. रविवार को बिट्टू सिंह ने जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. आशीर्वाद रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यह भीड़ पूरे विधानसभा क्षेत्र से आई थी.

पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने दिखाई ताकत (Etv Bharat)

पांकी के सिंचाई मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में साजिश रची जा रही है और समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. उनके कार्यकाल में कई बड़े काम हुए, लेकिन आज पांकी में सिर्फ और सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक की नीति मोहब्बत के नाम पर नफरत पैदा करने की है, जबकि वह नफरत के बाजार में प्यार बांट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान विधायक ने घोषणा पत्र के अनुसार चार काम भी नहीं किए हैं. बिट्टू सिंह ने कहा कि वह महागठबंधन सरकार का हिस्सा हैं और अपने प्रयास से पांकी में उन्होंने कई काम करवाए हैं, ताकि क्षेत्र की जनता को फायदा हो सके.

यह भी पढ़ें:

विनोद सिन्हा पांकी विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सीएम मधु कोड़ा हैं करीबी - Jharkhand Assembly Election

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA

विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता दिल सेः कहा- मेरी जीत से गरीब, दलित, शोषित समाज में खुशी - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.