रांची: झारखंड सहित राज्य के चार प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन चार प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश से हुआ है.
झारखंड प्रदेश स्क्रीनिंग के लिए कमेटी के अध्यक्ष गिरीश गिरीश चोडानकर को बनाया गया है, जबकि पूनम पासवान और प्रकाश जोशी मेंबर बनाए गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के लिए अजय माकन को चेयरमैन, मणिकाम टैगोर- सदस्य, जिग्नेश मेवाणी-सदस्य और श्रीनिवास बीवी को कमेटी का सदस्य चुना गया है.
वहीं, महाराष्ट्र के लिए मधुसूदन मिस्त्री को चेयरमैन, सप्तगिरि एस उलाका- सदस्य, मंसूर अली खान-सदस्य और डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद को कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया है.
जबकि जम्मू कश्मीर के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन, ए अंटोनी- सदस्य और सचिन राव को कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया है. कांग्रेस मुख्यालय से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी राज्यों के प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सीएलपी लीडर और AICC सेक्रेटरी इंचार्ज स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य होंगे. MRCC के प्रेसिडेंट और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमिटी के पदेन सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें: