ETV Bharat / state

बीजापुर के गंगालूर पोटाकेबिन में कांग्रेस महिला विधायक, साय सरकार को घेरा, डीओ और ट्राइबल आयुक्त पर कार्रवाई की मांग

Bijapur Gangaloor Ashram Incident बीजापुर में गंगालूर पोटाकेबिन में छात्रा के गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने के मामले में कांग्रेस जांच समिति हॉस्टल पहुंची. महिला विधायकों ने हॉस्टल की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करते हुए हाई लेवल जांच की मांग की है.

bijapur Ashram baby born incident
गंगालूर पोटाकेबिन में कांग्रेस महिला विधायक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 12:31 PM IST

गंगालूर पोटाकेबिन में कांग्रेस महिला विधायक

बीजापुर: गंगालूर आवासीय छात्रावास पोटाकेबिन में 12वीं की छात्रा के बच्चे को जन्म देने की घटना पर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. बालोद विधायक संगीता सिन्हा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को संगीता सिन्हा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच समिति गंगालूर बालिका छात्रावास पहुंची.

8 सदस्यीय जांच दल पहुंचा गंगालूर: महिला विधायकों ने पीड़िता छात्रा से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. जांच दल ने पोटाकेबिन का भी निरीक्षण किया. वहां मौजूद टीचर्स सहित दूसरे बच्चों से भी बात की. वहां से वापस लौटने के बाद जांच समिति ने बीजापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घटना को शर्मसार बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

हॉस्टल में बड़ी लापरवाही, कोई अधिकारी नहीं लेते सुध: बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा- "गंगालूर आश्रम में बड़ी लापरवाही हो रही है. रजिस्टर मैंटेन नहीं किया जाता. वहां की बच्चियां डरी सहमी हैं. अधीक्षिका का कहना है कि बच्ची के गर्भवती होने की कोई पहचान नजर नहीं आई जबकि बच्चियों का कहना है कि बच्ची का पैर सूजा हुआ था, चेहरे में सूजन थी. लेकिन अधीक्षिका सिर्फ मामूली दवाई दे रही थी."

बच्ची ने बताया कि वह खुद अकेले हॉस्पिटल गई और चेकअप कराया. हॉस्पिटल से फोन करने के बाद अधीक्षिका हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही चल रही है. कोई अधिकारी हॉस्टल में जांच करने नहीं पहुंचते. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए - संगीता सिन्हा, बालोद विधायक

साय सरकार पर मंडावी का हमला: भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने बीजापुर के गंगालूर में पोटाकेबिन की घटना को लेकर साय सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आदिवासी बेटियां असुरक्षित है. मंडावी ने नारायणपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के साथ हेडमास्टर सहित टीचरों के छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

बीजापुर से 22 किलोमीटर दूर इस तरह की घटना हो रही है तो अंदरूनी इलाकों में बेटियों का क्या हाल होगा, ये सोचने वाली बात है -सावित्री मंडावी, भानुप्रतापुर विधायक

डीएमसी, डीओ और ट्राइबल आयुक्त पर कार्रवाई की मांग: सिहावा की विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देती है लेकिन बस्तर में आदिवासी बच्चियों पर जुल्म हो रहा है. मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. डीएमसी, डीओ और ट्राइबल के सहायक आयुक्त पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. सिर्फ अधीक्षिका को बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा. बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करना जरूरी है.

पोटाकेबिन में ना बच्चियों का मेडिकल चेकअप हो रहा है ना ही सुरक्षा है. अधिकारी कभी झांकने नहीं आते. इस मामले में बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- अंबिका मरकाम, विधायक सिहावा

कांग्रेस के 8 सदस्यीय जांच समिति में विधायक संगीता सिन्हा, सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, अंबिका मरकाम विधायक सिहावा, सुभद्रा सलाम अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कांकेर, श्यामबती नेताम जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर, तुलिका कर्मा अध्यक्ष-जिला पंचायत दंतेवाड़ा, नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, बोधि ताती अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजापुर है. प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, संत कुमारी मंडावी, पार्वती कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, जनपद अध्यक्ष भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली, ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गीता कमल, पार्षद ललिता झाड़ी, कविता यादव, सोनमती और पार्षद सुनीता एट्टी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
बीजापुर पोटाकेबिन अग्निकांड की जांच के लिए पहुंची कांग्रेस टीम, कहा-जल्द कमेटी को सौंपेंगे रिपोर्ट
बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, दो हार्डकोर नक्सली हुए ढेर, गंगालूर से दो माओवादी गिरफ्तार



गंगालूर पोटाकेबिन में कांग्रेस महिला विधायक

बीजापुर: गंगालूर आवासीय छात्रावास पोटाकेबिन में 12वीं की छात्रा के बच्चे को जन्म देने की घटना पर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. बालोद विधायक संगीता सिन्हा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को संगीता सिन्हा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच समिति गंगालूर बालिका छात्रावास पहुंची.

8 सदस्यीय जांच दल पहुंचा गंगालूर: महिला विधायकों ने पीड़िता छात्रा से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. जांच दल ने पोटाकेबिन का भी निरीक्षण किया. वहां मौजूद टीचर्स सहित दूसरे बच्चों से भी बात की. वहां से वापस लौटने के बाद जांच समिति ने बीजापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घटना को शर्मसार बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

हॉस्टल में बड़ी लापरवाही, कोई अधिकारी नहीं लेते सुध: बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा- "गंगालूर आश्रम में बड़ी लापरवाही हो रही है. रजिस्टर मैंटेन नहीं किया जाता. वहां की बच्चियां डरी सहमी हैं. अधीक्षिका का कहना है कि बच्ची के गर्भवती होने की कोई पहचान नजर नहीं आई जबकि बच्चियों का कहना है कि बच्ची का पैर सूजा हुआ था, चेहरे में सूजन थी. लेकिन अधीक्षिका सिर्फ मामूली दवाई दे रही थी."

बच्ची ने बताया कि वह खुद अकेले हॉस्पिटल गई और चेकअप कराया. हॉस्पिटल से फोन करने के बाद अधीक्षिका हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही चल रही है. कोई अधिकारी हॉस्टल में जांच करने नहीं पहुंचते. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए - संगीता सिन्हा, बालोद विधायक

साय सरकार पर मंडावी का हमला: भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने बीजापुर के गंगालूर में पोटाकेबिन की घटना को लेकर साय सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आदिवासी बेटियां असुरक्षित है. मंडावी ने नारायणपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के साथ हेडमास्टर सहित टीचरों के छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

बीजापुर से 22 किलोमीटर दूर इस तरह की घटना हो रही है तो अंदरूनी इलाकों में बेटियों का क्या हाल होगा, ये सोचने वाली बात है -सावित्री मंडावी, भानुप्रतापुर विधायक

डीएमसी, डीओ और ट्राइबल आयुक्त पर कार्रवाई की मांग: सिहावा की विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देती है लेकिन बस्तर में आदिवासी बच्चियों पर जुल्म हो रहा है. मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. डीएमसी, डीओ और ट्राइबल के सहायक आयुक्त पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. सिर्फ अधीक्षिका को बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा. बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करना जरूरी है.

पोटाकेबिन में ना बच्चियों का मेडिकल चेकअप हो रहा है ना ही सुरक्षा है. अधिकारी कभी झांकने नहीं आते. इस मामले में बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- अंबिका मरकाम, विधायक सिहावा

कांग्रेस के 8 सदस्यीय जांच समिति में विधायक संगीता सिन्हा, सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, अंबिका मरकाम विधायक सिहावा, सुभद्रा सलाम अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कांकेर, श्यामबती नेताम जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर, तुलिका कर्मा अध्यक्ष-जिला पंचायत दंतेवाड़ा, नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, बोधि ताती अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजापुर है. प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, संत कुमारी मंडावी, पार्वती कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, जनपद अध्यक्ष भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली, ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गीता कमल, पार्षद ललिता झाड़ी, कविता यादव, सोनमती और पार्षद सुनीता एट्टी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
बीजापुर पोटाकेबिन अग्निकांड की जांच के लिए पहुंची कांग्रेस टीम, कहा-जल्द कमेटी को सौंपेंगे रिपोर्ट
बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, दो हार्डकोर नक्सली हुए ढेर, गंगालूर से दो माओवादी गिरफ्तार



Last Updated : Mar 16, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.